धनबाद: जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार प्रवासी मजदूरों की ओर से व्यवस्था को लेकर हंगामा किया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया.
कोविड-19 की रिपोर्ट जांच
इस सेंटर पर हंगामे की यह दूसरी घटना है. पहले भी यहां के लोगों ने अव्यवस्था को लेकर हंगामा किया था. इस बार पानी नहीं मिलने और कोविड-19 जांच रिपोर्ट में देर करने का आरोप लगाते हुए प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों का कहना है कि जो बाद में प्रवासी मजदूर यहां पहुंचे ते, उनकी कोरोना की रिपोर्ट जांच देकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए रवाना कर दिया, लेकिन यह लोग उनसे पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. बावजूद इसके अब तक उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश
पानी की समस्या
लोगों ने जांच रिपोर्ट में देर करने का आरोप प्रशासन के ऊपर लगाया है. लोगों ने कहा कि यहां पीने के पानी भी सही ढंग से नहीं दिया जाता है. इस भीषण गर्मी में बिना पानी के कैसे रहे. हंगामे की सूचना मिलते ही धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे और यहां रह रहे लोगों को शांत कराया, साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कमियां हैं उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.