ETV Bharat / state

धनबादः निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद में एक निजी क्लीनिक में इलाजरत मरीज की ऑपरेशन थियेटर में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

uproar after the death of woman in private hospital in dhanbad
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 5:41 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के निजी क्लीनिक और अस्पतालों में लापरवाही का मामला आए दिन देखने को मिलता है. इसी क्रम में शनिवार को हीरापुर इलाके में शहर के जाने-माने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके दास की निजी क्लीनिक में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांची के रिम्स अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ब्लड बैंक में समय पर खून नहीं मिलने से बच्चे की गई जान

ऑपरेशन थियेटर में हुई मौत
कोडरमा की एक 49 वर्षीय महिला रेखा सिंह की मौत धनबाद के निजी क्लीनिक में ऑपरेशन से पूर्व हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. मृतका के बेटे ने बताया कि उसने अपनी मां को यूट्रस में परेशानी को लेकर अस्पताल में एडमिट कराया था. सामान्य रूप से वह व्यवहार कर रही थीं. शनिवार सुबह तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के एक घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मौत हो गई. इसके पीछे कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है.

इलाज के दौरान नहीं की गई लापरवाही: डॉक्टर
अस्पताल के ऑनर एवं चिकित्सक डॉ. एसके दास ने बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही इलाज के दौरान नहीं की गई है. एनेस्थीसिया से पूर्व ही एक इंजेक्शन देने के बाद महिला को सांस लेने की समस्या होने लगी और थोड़ी देर में उन्होंने दम तोड़ दिया. यह महज एक संयोग है. इससे पूर्व हंगामा होने की सूचना पाकर स्थानीय सदर थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को शांत कराया और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि अब तक किसी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है.

धनबाद: कोयलांचल के निजी क्लीनिक और अस्पतालों में लापरवाही का मामला आए दिन देखने को मिलता है. इसी क्रम में शनिवार को हीरापुर इलाके में शहर के जाने-माने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके दास की निजी क्लीनिक में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांची के रिम्स अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ब्लड बैंक में समय पर खून नहीं मिलने से बच्चे की गई जान

ऑपरेशन थियेटर में हुई मौत
कोडरमा की एक 49 वर्षीय महिला रेखा सिंह की मौत धनबाद के निजी क्लीनिक में ऑपरेशन से पूर्व हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. मृतका के बेटे ने बताया कि उसने अपनी मां को यूट्रस में परेशानी को लेकर अस्पताल में एडमिट कराया था. सामान्य रूप से वह व्यवहार कर रही थीं. शनिवार सुबह तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के एक घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मौत हो गई. इसके पीछे कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है.

इलाज के दौरान नहीं की गई लापरवाही: डॉक्टर
अस्पताल के ऑनर एवं चिकित्सक डॉ. एसके दास ने बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही इलाज के दौरान नहीं की गई है. एनेस्थीसिया से पूर्व ही एक इंजेक्शन देने के बाद महिला को सांस लेने की समस्या होने लगी और थोड़ी देर में उन्होंने दम तोड़ दिया. यह महज एक संयोग है. इससे पूर्व हंगामा होने की सूचना पाकर स्थानीय सदर थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को शांत कराया और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि अब तक किसी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.