धनबाद: जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार किए गए है. युवकों की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के सदर अस्पताल पहुंची पुलिस पर परिजनों ने आधी रात में जबरदस्ती घर में घुसने और महिलाओं के साथ धक्का मुक्की का आरोप लगाया. सदर अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. हंगाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें- धनबाद के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, दुकान से 50 हजार की संपत्ति ले उड़े चोर
दुकान से 30 मोबाइल की चोरी का आरोप
बता दें कि गोविंदपुर बाजार की एक दुकान से 26 नवंबर को करीब 30 मोबाइल की चोरी हुई थी. दुकानदार के एफआईआर दर्ज कराने के बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र में बरमसिया में छापेमारी कर अनुपम कुमार और संतोष कुमार दो भाइयों को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से बरामद हुए चार मोबाइल में से एक मोबाइल 26 नवंबर को चोरी हुए मोबाइल में से एक है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने एक दुकान से मोबाइल खरीदने की बात कही है.