ETV Bharat / state

धनबाद: आयरन फैक्ट्री में आग लगने से दो कर्मचारी झुलसे, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव - fire incidents in dhanbad

धनबाद में आयरन फैक्ट्री में आग लगने से दो कर्मचारी झुलस गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in iron factory in dhanbad
आयरन फैक्ट्री में आग लगने से दो कर्मचारी झुलसे
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:59 PM IST

धनबाद: धनबाद में गुरुवार देर शाम बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भीतिया मोड़ के पास जय प्रभु आयरन इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. आग लगने से दो कर्मचारी झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर

लोगों ने फैक्ट्री पर किया पथराव

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री पर पथराव भी किया. जानकारी मिलते ही बरवाअड्डा थाने की पुलिस के साथ-साथ गोविंदपुर थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को देखते हुए जिले से विशेष बल को बुलाया गया. थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि काफी संख्या में मजदूर फैक्ट्री के पास पहुंच चुके थे और दमकल विभाग को आग बुझाने में भी परेशानी हो रही थी. इसके कारण लोगों को बाहर किया जा रहा था. इसी वजह से थोड़ी देर के लिए स्थिति बिगड़ गई.

20 साल से चल रही है फैक्ट्री

डायरेक्टर राजकुमार चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री लगभग 20 वर्षों से संचालित है और इस प्रकार की पहली घटना घटी है. उन्होंने खुद पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कहा कि मजदूरों के इलाज की पूरी जिम्मेवारी उठाएंगे. डायरेक्टर ने बताया कि फिलहाल फायर विभाग की तरफ से एनओसी नहीं ली गई है. फायर विभाग के प्रभारी ने भी फैक्ट्री मालिक को भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए भी कई दिशा निर्देश दिए हैं.

धनबाद: धनबाद में गुरुवार देर शाम बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भीतिया मोड़ के पास जय प्रभु आयरन इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. आग लगने से दो कर्मचारी झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर

लोगों ने फैक्ट्री पर किया पथराव

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री पर पथराव भी किया. जानकारी मिलते ही बरवाअड्डा थाने की पुलिस के साथ-साथ गोविंदपुर थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को देखते हुए जिले से विशेष बल को बुलाया गया. थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि काफी संख्या में मजदूर फैक्ट्री के पास पहुंच चुके थे और दमकल विभाग को आग बुझाने में भी परेशानी हो रही थी. इसके कारण लोगों को बाहर किया जा रहा था. इसी वजह से थोड़ी देर के लिए स्थिति बिगड़ गई.

20 साल से चल रही है फैक्ट्री

डायरेक्टर राजकुमार चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री लगभग 20 वर्षों से संचालित है और इस प्रकार की पहली घटना घटी है. उन्होंने खुद पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कहा कि मजदूरों के इलाज की पूरी जिम्मेवारी उठाएंगे. डायरेक्टर ने बताया कि फिलहाल फायर विभाग की तरफ से एनओसी नहीं ली गई है. फायर विभाग के प्रभारी ने भी फैक्ट्री मालिक को भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए भी कई दिशा निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.