ETV Bharat / state

धनबाद में 1,500 रुपये के लिए दोस्तों ने मिलकर कर दी थी हत्या, दोनों भेजे गए जेल - Friends killed a young man in Dhanbad

धनबाद के नया बाजार भूली मोड़ के पास हत्या के बाद शव को हत्यारों ने कई सालों से खड़ी एक कार में रख दिया था. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. महज 1,500 रुपये के लिए उसकी हत्या उसके दो दोस्तों ने ही कर दी थी.

two people sent to jail in murder case in dhanbad
धनबाद में दो लोगों को भेजा गया जेल
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:40 PM IST

धनबाद: वासेपुर के रहने वाले मोहम्मद हसीर खान की हत्या उसके दो दोस्त दिलशाद कुरैशी और राजीव अंसारी ने की थी. तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे. तीनों कबाड़ी चुनने का काम किया करते थे. कबाड़ी चुनने के बाद झरिया धनबाद के विभिन्न कबाड़ी गोदामों में ये तीनों बेचा करते थे. इसके बाद तीनों मिलकर साथ में बैठकर शराब भी पीते थे. मंगलवार को भी इन लोगों ने स्टेशन के आस पास बैठकर शराब पी थी.

ये भी पढ़ें: मानसून ने झारखंड में दी दस्तक, झारखंड के अधिकतर हिस्सों में छाए रहेंगे बादल

मोहम्मद हसीर खान ने दिलशाद और राजीव से 1,500 रुपये कर्ज ले रखा था. पैसे की कमी होने के कारण शराब पीने के बाद दोनों हसीर से पैसे की मांग करने लगे. जिसके बाद हसीर ने पैसे देने से इनकार कर दिया. दिलशाद और राजीव इस बात से गुस्से में आ गए और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. शव को कई सालों से खड़ी एक वैन के अंदर रख दिया. पुलिस ने दिलशाद कुरेशी और राजीव अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दिलशाद वासेपुर के कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला है, जबकि राजीव पंडार पालक का रहने वाला था. पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं.

धनबाद: वासेपुर के रहने वाले मोहम्मद हसीर खान की हत्या उसके दो दोस्त दिलशाद कुरैशी और राजीव अंसारी ने की थी. तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे. तीनों कबाड़ी चुनने का काम किया करते थे. कबाड़ी चुनने के बाद झरिया धनबाद के विभिन्न कबाड़ी गोदामों में ये तीनों बेचा करते थे. इसके बाद तीनों मिलकर साथ में बैठकर शराब भी पीते थे. मंगलवार को भी इन लोगों ने स्टेशन के आस पास बैठकर शराब पी थी.

ये भी पढ़ें: मानसून ने झारखंड में दी दस्तक, झारखंड के अधिकतर हिस्सों में छाए रहेंगे बादल

मोहम्मद हसीर खान ने दिलशाद और राजीव से 1,500 रुपये कर्ज ले रखा था. पैसे की कमी होने के कारण शराब पीने के बाद दोनों हसीर से पैसे की मांग करने लगे. जिसके बाद हसीर ने पैसे देने से इनकार कर दिया. दिलशाद और राजीव इस बात से गुस्से में आ गए और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. शव को कई सालों से खड़ी एक वैन के अंदर रख दिया. पुलिस ने दिलशाद कुरेशी और राजीव अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दिलशाद वासेपुर के कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला है, जबकि राजीव पंडार पालक का रहने वाला था. पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.