धनबाद: जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमवीआई ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दो लोगों को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी दोनों को अपने कार्यालय ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- रांची से खूंटी जा रहे सवारी गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
पैसे के लिए चक्कर कटवाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, धनबाद के पंकज कुमार नाम के व्यक्ति को दोनों कर्मचारी महीनों से ऑफिस का चक्कर कटवा रहे थे. पंकज का आरोप है कि गाड़ी की फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी. इससे परेशान होकर अंत में इस युवक ने एसीबी कार्यालय में इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को दोनों को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. दोनों कर्मचारी एमवीआई ऑफिस में कार्यरत हैं. एक का नाम दिलीप कुमार और दूसरे का विशाल कुमार है.