ETV Bharat / state

बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की ओर से दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन, शामिल हुए सांसद पीएन सिंह - etv news

Anand Mela in Dhanbad. धनबाद में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया गया. धनबाद सांसद पीएन सिंह इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

Anand Mela in Dhanbad
Anand Mela in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 7:10 PM IST

धनबाद में आनंद मेला का आयोजन

धनबाद: बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल की ओर से कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स मैदान में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पीएन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता शामिल हुए. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. सांसद पीएन सिंह को सीएमडी और दीक्षा मंडल के अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर सांसद, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, महिला मंडल अध्यक्ष मिल्ली दत्ता और महिला समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने आनंद मेला में दिव्यांग छात्रों को मुफ्त व्हीलचेयर, गरीब छात्रों को टैब और प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन और अन्य सामग्री वितरित किया. आनंद मेला में कुल 80 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें महिला समिति द्वारा किए गए कार्यों और उनके द्वारा उत्पादित सामानों की प्रदर्शनी शामिल है.

महिलाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य: इस दौरान सीएमडी की पत्नी सह दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि दीक्षा महिला समिति महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्पर है. इनकी गतिविधियां वर्ष भर चलती रहती हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित करना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, वृद्धाश्रम की महिलाओं और वृद्धों की सेवा करना उनके दैनिक कार्यों में शामिल है. इस आनंद मेले का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ थोड़ा आनंद लेना भी है. वहीं सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि महिला समिति का कार्य सराहनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल भी संसद में पास करा लिया है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं को इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: युवाओं को स्वस्थ बनाने के लिए साथिया कार्यक्रम का किया आयोजन, युवाओं को दिए गए कई टिप्स

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह 17 और 18 दिसंबर को, कई बड़े कलाकार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

यह भी पढ़ें: धनबाद में गोपाष्टमी महोत्सवः 9 दिवसीय आयोजन में होंगे कई कार्यक्रम

धनबाद में आनंद मेला का आयोजन

धनबाद: बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल की ओर से कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स मैदान में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पीएन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता शामिल हुए. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. सांसद पीएन सिंह को सीएमडी और दीक्षा मंडल के अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर सांसद, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, महिला मंडल अध्यक्ष मिल्ली दत्ता और महिला समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने आनंद मेला में दिव्यांग छात्रों को मुफ्त व्हीलचेयर, गरीब छात्रों को टैब और प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन और अन्य सामग्री वितरित किया. आनंद मेला में कुल 80 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें महिला समिति द्वारा किए गए कार्यों और उनके द्वारा उत्पादित सामानों की प्रदर्शनी शामिल है.

महिलाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य: इस दौरान सीएमडी की पत्नी सह दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि दीक्षा महिला समिति महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्पर है. इनकी गतिविधियां वर्ष भर चलती रहती हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित करना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, वृद्धाश्रम की महिलाओं और वृद्धों की सेवा करना उनके दैनिक कार्यों में शामिल है. इस आनंद मेले का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ थोड़ा आनंद लेना भी है. वहीं सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि महिला समिति का कार्य सराहनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल भी संसद में पास करा लिया है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं को इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: युवाओं को स्वस्थ बनाने के लिए साथिया कार्यक्रम का किया आयोजन, युवाओं को दिए गए कई टिप्स

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह 17 और 18 दिसंबर को, कई बड़े कलाकार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

यह भी पढ़ें: धनबाद में गोपाष्टमी महोत्सवः 9 दिवसीय आयोजन में होंगे कई कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.