ETV Bharat / state

धनबाद: चोरी की ऑटो को पुलिस ने 6 घंटे में किया बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार

धनबाद जिले में शुक्रवार को पुलिस ने चोरी की गई ऑटो को महज 6 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया. वहीं, दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बता दें कि इन दिनों जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

dhanbad  news
धनबाद में ऑटो चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:44 PM IST

धनबाद: झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी 3 नबंर से चोरी हुई ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने टीम के साथ छापामारी कर महज 6 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की है. ऑटो चोरी की शिकायत करने वाले शिव बालक प्रसाद ने दो लोगों पर शंका जाहिर की थी. दोनों के पुलिस की पकड़ में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया है.

ऑटो किया गया बरामद
पुलिस ने सबसे पहले दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने बताया कि ऑटो चोरी कर ने के बाद उन्होंने सरायढेला थाना क्षेत्र में ऑटो को रखा है. सरायढेला थाना की पुलिस की मदद से ऑटो बरामद कर लिया गया. पुलिस के सामने दोनों ने ऑटो चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.


ऑटो चोरी का मामला दर्ज कराया था मामला
बता दें कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित डुमरी 3 नबंर के रहने वाले शिवबालक प्रसाद की JH10BR 4799 ऑटो 29 तारीख की रात लगभग 12:30 में चोरी हो गई थी. मामले की जानकारी ऑटो मालिक को 30 तारीख की सुबह को मिली. ऑटो चोरी की जानकारी मिलते ही शिवबालक प्रसाद ने गाड़ी की खोजबीन शुरू की. कई घंटे खोजबीन के बाद भी जब ऑटो नहीं मिली तो उसने 30 तारीख की शाम को जोड़ापोखर थाना में ऑटो चोरी का मामला दर्ज कराया. साथ ही उन्होंने ने शक के आधार पर दो लोगों का नाम भी दिया.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में बढ़ रहे चोरी के मामले, एक साथ तीन दुकानों में लाखों की चोरी

लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले
बता दें कि धनबाद जिले में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 12 जुलाई को चिरकुंडा नगर परिषद के 16 नंबर वार्ड पार्षद के घर पर चोरों ने डाका डाला था. देर रात घर में घुस कर चोरों ने लाखों रुपये और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, 22 जुलाई को धनबाद जिले के कतरास के रानी बाजार में विधायक ढुल्लू महतो के खासम खास अभय सिंह के आवास में देर रात नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें घर के बाहर खड़ी गाड़ी में एक गोली लगी और एक गोली दरवाजे पर और एक हवाई फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए थे.

धनबाद: झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी 3 नबंर से चोरी हुई ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने टीम के साथ छापामारी कर महज 6 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की है. ऑटो चोरी की शिकायत करने वाले शिव बालक प्रसाद ने दो लोगों पर शंका जाहिर की थी. दोनों के पुलिस की पकड़ में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया है.

ऑटो किया गया बरामद
पुलिस ने सबसे पहले दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने बताया कि ऑटो चोरी कर ने के बाद उन्होंने सरायढेला थाना क्षेत्र में ऑटो को रखा है. सरायढेला थाना की पुलिस की मदद से ऑटो बरामद कर लिया गया. पुलिस के सामने दोनों ने ऑटो चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.


ऑटो चोरी का मामला दर्ज कराया था मामला
बता दें कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित डुमरी 3 नबंर के रहने वाले शिवबालक प्रसाद की JH10BR 4799 ऑटो 29 तारीख की रात लगभग 12:30 में चोरी हो गई थी. मामले की जानकारी ऑटो मालिक को 30 तारीख की सुबह को मिली. ऑटो चोरी की जानकारी मिलते ही शिवबालक प्रसाद ने गाड़ी की खोजबीन शुरू की. कई घंटे खोजबीन के बाद भी जब ऑटो नहीं मिली तो उसने 30 तारीख की शाम को जोड़ापोखर थाना में ऑटो चोरी का मामला दर्ज कराया. साथ ही उन्होंने ने शक के आधार पर दो लोगों का नाम भी दिया.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में बढ़ रहे चोरी के मामले, एक साथ तीन दुकानों में लाखों की चोरी

लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले
बता दें कि धनबाद जिले में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 12 जुलाई को चिरकुंडा नगर परिषद के 16 नंबर वार्ड पार्षद के घर पर चोरों ने डाका डाला था. देर रात घर में घुस कर चोरों ने लाखों रुपये और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, 22 जुलाई को धनबाद जिले के कतरास के रानी बाजार में विधायक ढुल्लू महतो के खासम खास अभय सिंह के आवास में देर रात नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें घर के बाहर खड़ी गाड़ी में एक गोली लगी और एक गोली दरवाजे पर और एक हवाई फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.