धनबाद: कोयलांचल में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. टुंडी से वर्तमान विधायक मथुरा महतो भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिले में आज कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि उपायुक्त अमित कुमार ने की है.
तोपचांची प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यालय की ओर से सभी विभागों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें टुंडी विधायक मथुरा महतो ने तोपचांची प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली थी. बैठक में प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था, बिजली की समस्या, स्वास्थ समस्या, वन विभाग, पशुपालन एवं कृषि विभाग से जुड़े कार्यो की समीक्षा की गई. सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग
विधायक मथुरा महतो ने सभी विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में लापरवाही नंही बरतने का सख्त निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने अपने हाथो से प्रवासी मजदूरों के बीच साड़ी-शर्ट-पैंट का भी वितरण किया. समीक्षा बैठक में बीडीओ केके बेसरा, तोपचांची का अंचलाधिकारी विकास त्रिवेदी, तोपचांची का प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख अतहर नवाज खान, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी के अलावा कई लोग शामिल रहे.