धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता के दौरान बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, महाप्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल, अंचल अधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ निशा मुर्मू, इंस्पेक्टर राम प्यारे राम उपस्थित रहे.
वार्ता के दौरान विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर यहां के विस्थापित पुराने मजदूरों और केटरपिलर मजदूरों को कार्य पर रखने का प्रवधान है, मजदूर पिछले 15 सालों से यहां कार्यरत हैं, जब से कंपनी आई है मजदूरों के हित मे कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है, जिसको लेकर मजदूरों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है. वहीं एएमपीएल कंपनी प्रबंधन ने एक साथ इतने मजदूरों को नियोजन देने में असमर्थता जताई है. इस बात को लेकर विधायक विरोध जताते हुए आउट सोर्सिंग कंपनी प्रबंधन पर बरस पड़े. एसडीपीओ और सीओ के हस्तक्षेप के बाद एएमपीएल प्रबंधन ने एक महीने के अंदर स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने की सहमति बनी, साथ ही कोई भी बाहरी मजदूरों से कार्य नहीं लेने पर प्रबंधन ने सहमति जताई है.
इसे भी पढे़ं: नियोजन की मांग को लेकर मजदूरों का अनिश्चिकालीन प्रदर्शन, कंपनी के गेट पर की नारेबाजी
बैठक में ये रहे मौजूद
वार्ता में ब्लॉक दो के महाप्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल, कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक, विवेक पाठक, एएमपीएल प्रबंधन राणा चौधरी, संग्राम सिंह, तोपचांची इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव, मानस कुमार साधू, डब्ल्यू महथा, राजू शर्मा, मो.हुसैन अंसारी, बजरंग नोनिया, शंभू महतो, शंकर चौहान, शक्ति चौहान, अमजद खान कुलदीप नापित, विनोद शर्मा,शंकर कुम्हार, पोखराज महतो, कार्तिक महतो, कैलाश नोनिया, रमेश चौहान, टिंकू साव, अमीत हाड़ी, हिरालाल साव, आनंद रवानी, कैलाश महतो, निर्मल रवानी, धरनराज सिंह, शंकर महतो, नाजिर अंसारी, रामजी चौहान, मिश्री चौहान सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद थे.