ETV Bharat / state

आदिवासी कलाकार घर जाने के लिए बेचैन, नहीं मिला पास - tribal artist trapped dut to lockdown

धनबाद के आदिवासी कलाकार के लोग दरीदा में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई साहयता नहीं मिल पाई है. वहीं, जब वे पास के लिए बाघमारा प्रखंड मुख्यालय घर जाने के लिये पहुंचे, तो यहां भी हाथ निराशा लगी.

Dhanbad tribal artists trapped in Darida
दरीदा में फंसे धनबाद के आदिवासी कलाकार
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:13 PM IST

धनबाद: कोरोना बीमारी के महामारी को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण लोग जहां-तहां फंस गए हैं. झारखंड के छात्र और मजदूर को वापस लाने का प्रयास केंद्र सरकार और राज्य सरकार का अब तक सफल रहा है. लेकिन ऐसे में झारखंड में भी कई लोग अपने आशियानें को जाने का इंतजार कर रहे है.

सीएम हेमंत सोरेन के परंपरागत विधानसभा क्षेत्र दुमका और बंगाल, ओडिसा के आदिवासी इन दिनों बाघमारा में फंस कर रह गए हैं. ये सभी अपने घर जाने के लिये बेचैन हैं. फिलहाल सभी प्रखंड अंतर्गत दरीदा में किसी तरह रह रहे है और अपने घर जाने के लिये ये सभी लोग पंचायत के मुखिया, स्थानीय थाना,प्रखंड अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे. बता दें कि दरीदा में फंसे लोग सरना ओपेरा ग्रुप के हैं. टीम में लगभग 17 सदस्य हैं. ये लोग आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर आदिवासी लोक नृत्य-संगीत, नाटक करते थे. लॉकडाउन की वजह से ये लोग ना तो कोई कार्यक्रम ही कर पा रहे हैं और ना ही वापस अपने-अपने घर ही जा पा रहे.

बाघमारा प्रखंड मुख्यालय घर जाने के लिये प्रशासनिक पास के लिये पहुंचे थे. लेकिन यहां भी हाथ निराशा लगी. जिला परिवहन पदाधिकारी से पास के लिए संपर्क करने को प्रखंड अधिकारी ने कहा गया. वहीं, प्रखंड कार्यालय पहुंचे आदिवासी कलाकार ने कहा कि आदिवासी लोक नृत्य नाटक करते थे. लॉकडाउन के कारण नाटक बंद है. वे सभी अपने घर जाना चाहते है. पास की आस में यहां आए थे. बताया गया कि जिला परिवहन पदाधिकारी पास निर्गत करेंगे.

धनबाद: कोरोना बीमारी के महामारी को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण लोग जहां-तहां फंस गए हैं. झारखंड के छात्र और मजदूर को वापस लाने का प्रयास केंद्र सरकार और राज्य सरकार का अब तक सफल रहा है. लेकिन ऐसे में झारखंड में भी कई लोग अपने आशियानें को जाने का इंतजार कर रहे है.

सीएम हेमंत सोरेन के परंपरागत विधानसभा क्षेत्र दुमका और बंगाल, ओडिसा के आदिवासी इन दिनों बाघमारा में फंस कर रह गए हैं. ये सभी अपने घर जाने के लिये बेचैन हैं. फिलहाल सभी प्रखंड अंतर्गत दरीदा में किसी तरह रह रहे है और अपने घर जाने के लिये ये सभी लोग पंचायत के मुखिया, स्थानीय थाना,प्रखंड अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे. बता दें कि दरीदा में फंसे लोग सरना ओपेरा ग्रुप के हैं. टीम में लगभग 17 सदस्य हैं. ये लोग आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर आदिवासी लोक नृत्य-संगीत, नाटक करते थे. लॉकडाउन की वजह से ये लोग ना तो कोई कार्यक्रम ही कर पा रहे हैं और ना ही वापस अपने-अपने घर ही जा पा रहे.

बाघमारा प्रखंड मुख्यालय घर जाने के लिये प्रशासनिक पास के लिये पहुंचे थे. लेकिन यहां भी हाथ निराशा लगी. जिला परिवहन पदाधिकारी से पास के लिए संपर्क करने को प्रखंड अधिकारी ने कहा गया. वहीं, प्रखंड कार्यालय पहुंचे आदिवासी कलाकार ने कहा कि आदिवासी लोक नृत्य नाटक करते थे. लॉकडाउन के कारण नाटक बंद है. वे सभी अपने घर जाना चाहते है. पास की आस में यहां आए थे. बताया गया कि जिला परिवहन पदाधिकारी पास निर्गत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.