ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध के कारण धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द, फंसे यात्रियों को रेलवे दे रही ये सुविधाएं - Dhanbad News

अग्निपथ योजना के विरोध ( Agnipath scheme protest) को देखते हुए धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके अलावा रेलवे ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि फंसे यात्रियों को पानी और खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. टिकट कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस तरह के और भी कई सुविधाएं यात्रियों को दी जाने की बात रेलवे की ओर से जारी दिशा निर्देश में कही गई है.

Trains cancelled in Dhanbad Railway Division
Trains cancelled in Dhanbad Railway Division
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 2:11 PM IST

धनबाद: केंद्र सरकार की सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. धनबाद भी इस विरोध प्रदर्शन से अछूता नहीं रहा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें विरोध के कारण फंसे यात्रियों के पानी खाना देना, टिकट कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगने ले जुड़ी बातें लिखी गईं हैं.

इसे भी पढ़ें: हिंसा की आशंका को देखते हुए लोहरदगा में अलर्ट पर रेलवे, दो ट्रेनें रद्द

धरना प्रदर्शन के कारण रद्द की गई ट्रेन-

  • पटना धनबाद एक्सप्रेस (13332)
  • धनबाद पटना एक्सप्रेस (13331)

कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन-

  • कोडरमा में धनबाद-डेहरी आन सोन (13305)
  • गोमो में आसनसोल-वाराणसी (13553)
  • बरवाडीह में बरकाकाना-वाराणसी (03359 )
  • राय में बरकाकाना-डिहरी आन सोन (03341)

यात्रियों की सुविधा के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नंबर-

  • कोडरमा/डीसी ऑफिस- 9334837103
  • धनबाद/पूछताछ- 9771426825
  • धनबाद/कंट्रोल -03262220080

रेलवे की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश-

  • सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विभिन्न स्टेशनों पर 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है तथा आरपीएएफ, जीआरपी एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से सुरक्षा प्रदान की जा रही है.
  • यात्रियों को पानी एवं खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
  • वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रेल परिचालन की अद्यत सूचना से अवहगत कराने के लिए मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न सेटेशनों पर हेल्पलाइन जारी किया गया है.
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रिफंड/वापसी के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का निर्देश जारी किया गया है.
  • आज बाधित ट्रेनों के टिकट कैंसिल कराने पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
  • रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फंसे यात्रियों को निकालने के की व्यवसेथा की गई है तथा स्टेशनों पर लगातार उद्गोषणा के माध्यम से यात्रियों तक अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
  • पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नियमित अंतराल पर Twitter - @ECRlyHJP ; Facebook - @ECRlyHJP एवं KOO - @ecrailway पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
  • स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की योजना है.
  • यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को पुनर्निधारित समय से चलाया जाएगा.

धनबाद: केंद्र सरकार की सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. धनबाद भी इस विरोध प्रदर्शन से अछूता नहीं रहा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें विरोध के कारण फंसे यात्रियों के पानी खाना देना, टिकट कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगने ले जुड़ी बातें लिखी गईं हैं.

इसे भी पढ़ें: हिंसा की आशंका को देखते हुए लोहरदगा में अलर्ट पर रेलवे, दो ट्रेनें रद्द

धरना प्रदर्शन के कारण रद्द की गई ट्रेन-

  • पटना धनबाद एक्सप्रेस (13332)
  • धनबाद पटना एक्सप्रेस (13331)

कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन-

  • कोडरमा में धनबाद-डेहरी आन सोन (13305)
  • गोमो में आसनसोल-वाराणसी (13553)
  • बरवाडीह में बरकाकाना-वाराणसी (03359 )
  • राय में बरकाकाना-डिहरी आन सोन (03341)

यात्रियों की सुविधा के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नंबर-

  • कोडरमा/डीसी ऑफिस- 9334837103
  • धनबाद/पूछताछ- 9771426825
  • धनबाद/कंट्रोल -03262220080

रेलवे की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश-

  • सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विभिन्न स्टेशनों पर 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है तथा आरपीएएफ, जीआरपी एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से सुरक्षा प्रदान की जा रही है.
  • यात्रियों को पानी एवं खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
  • वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रेल परिचालन की अद्यत सूचना से अवहगत कराने के लिए मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न सेटेशनों पर हेल्पलाइन जारी किया गया है.
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रिफंड/वापसी के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का निर्देश जारी किया गया है.
  • आज बाधित ट्रेनों के टिकट कैंसिल कराने पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
  • रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फंसे यात्रियों को निकालने के की व्यवसेथा की गई है तथा स्टेशनों पर लगातार उद्गोषणा के माध्यम से यात्रियों तक अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
  • पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नियमित अंतराल पर Twitter - @ECRlyHJP ; Facebook - @ECRlyHJP एवं KOO - @ecrailway पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
  • स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की योजना है.
  • यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को पुनर्निधारित समय से चलाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.