धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में जहां लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, मौत के आंकड़े भी लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहा है. शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 17 बताया गया था. वहीं, शनिवार को जारी बुलेटिन में यह आंकड़ा बढ़कर 23 हो चुका है. यानि 24 घंटे में 6 संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. बुलेटिन के अनुसार, कुल 1290 पॉजिटिव केस हैं. जिनमें 281 एक्टिव केस हैं. इन मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दूसरी बार भी उड़ान नहीं भर सका एयर एशिया का विमान, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने का फैसला
शनिवार की मेडिकल बुलेटिन
स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या 2073 है. होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या 123 है. स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या 330 है.
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 12
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 04
कुल : 16
आइसोलेशन : 07
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 20
सदर अस्पताल : 180
बाघमारा : 07
टुंडी : 14
कुल : 221
कुल पॉजिटिव केस : 1290
एक्टिव केस : 281
संक्रमण से ठीक हुए : 855
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 23