धनबाद: कोयलांचल धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में टायर दुकानदार रंजीत साव की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जांच में जुटी पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. दुकान में काम कर रही दाई के साथ अपराधियों ने मारपीट की है, जिसमें वह जख्मी हो गई.
इसे भी पढ़ें: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, शव को घसीटते हुए कुएं में फेंका
दुकान में घुसकर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां: जानकारी के अनुसार भागा के रहनेवाले रंजीत साव झरिया ऊपर कुल्ली स्थित अपने टायर दुकान पहुंचे थे. दुकान में वे कुछ देर बैठे ही थे कि बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी भी वहां पहुंचे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. रंजीत को तीन गोली लगी है. दुकान में साफ सफाई कर रही नौकरानी के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की, काम करने वाली नौकरानी भी जख्मी है. गोली मारने के बाद अपराधी की पिस्टल की मैगजीन भी मौके से बरामद हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अनान फानन में लहूलुहान अवस्था मे रंजीत को एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
भाई ने अभी बयान देने से किया इनकार: मृतक के बड़े भाई रंजन साव और रंजीत साव टायर दुकान के अलावा ट्रांसपोर्टिंग व कोयले का कारोबार भी करते हैं. कुछ महीने पहले एक कोयला कारोबारी के साथ करीब 25 से 30 लाख रुपये को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. मृतक के भाई रंजन साव का कहना है कि इस मामले में वह अपना बयान अभी नहीं देंगे. उन्होंने बाद में बयान देने की बात कही है.