ETV Bharat / state

धनबाद: अवैध कोयला लदे तीन वाहन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

धनबाद के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अवैध कोयले से लदे 3 वाहनों को पकड़ा है. तीनों गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस लगातार कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.

3 आरोपी गिरफ्तार
3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:28 PM IST

धनबाद: जिले की गोविंदपुर थाने की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां डीएसपी सरिता मुर्मू के निर्देश पर बीती देर रात्रि तीन अवैध कोयले लदे वाहन को जब्त किया है. वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने सफलता पाई है. पूरे घटनाक्रम में डीएसपी सरिता मुर्मू खुद मौजूद रहीं.

देखें पूरी खबर

पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से अवैध कोयले के कारोबारी फिर से एक्टिव हो गए हैं और जीटी रोड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर से अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयले कारोबार की जानकारी डीएसपी सरिता मुर्मू को मिलने के बाद उन्होंने खुद इस मामले की अगुवाई करते हुए बीती देर रात्रि छापेमारी कर सभी गाड़ियों को जब्त कर उन्होंने गोविंदपुर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने कोयला लदे तीन वाहनों को जब्त किया है, जिसमें दो 407 मालवाहक वाहन और एक टाटा मैजिक में कोयला लोड था. तीनों गाड़ियों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कोयला धनसार इलाके से लाया जा रहा था जिसे गोविंदपुर के किसी डिपो में खपाना था.

यह भी पढ़ेंः लातेहार में टाना भगतों का आंदोलन, 15 घंटों से रेलवे ट्रैक को कर रखा है जाम, रेल यातायात प्रभावित

मीडिया से बात करते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि डीएसपी सरिता मुर्मू के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. किसी भी तरह का अवैध काला कारोबार थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस लगातार इस पर नजर रखे हुए है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

धनबाद: जिले की गोविंदपुर थाने की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां डीएसपी सरिता मुर्मू के निर्देश पर बीती देर रात्रि तीन अवैध कोयले लदे वाहन को जब्त किया है. वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने सफलता पाई है. पूरे घटनाक्रम में डीएसपी सरिता मुर्मू खुद मौजूद रहीं.

देखें पूरी खबर

पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से अवैध कोयले के कारोबारी फिर से एक्टिव हो गए हैं और जीटी रोड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर से अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयले कारोबार की जानकारी डीएसपी सरिता मुर्मू को मिलने के बाद उन्होंने खुद इस मामले की अगुवाई करते हुए बीती देर रात्रि छापेमारी कर सभी गाड़ियों को जब्त कर उन्होंने गोविंदपुर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने कोयला लदे तीन वाहनों को जब्त किया है, जिसमें दो 407 मालवाहक वाहन और एक टाटा मैजिक में कोयला लोड था. तीनों गाड़ियों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कोयला धनसार इलाके से लाया जा रहा था जिसे गोविंदपुर के किसी डिपो में खपाना था.

यह भी पढ़ेंः लातेहार में टाना भगतों का आंदोलन, 15 घंटों से रेलवे ट्रैक को कर रखा है जाम, रेल यातायात प्रभावित

मीडिया से बात करते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि डीएसपी सरिता मुर्मू के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. किसी भी तरह का अवैध काला कारोबार थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस लगातार इस पर नजर रखे हुए है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.