धनबाद: नक्सल प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना (Road accident in Dhanbad) हुई है. इस दुर्घटना में तीन गाड़ियों में टक्करा गई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एएनएमएमसीएच पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंः ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि गिरिडीह की ओर से आ रही ब्रेजा कार ने धनबाद की ओर से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही एक बाइक भी टक्करा गई. इस घटना में कार सावर और बाइक सवार घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद एएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों तरफ से आ रही गाड़ी आपस में टकरा गई. इसके बाद पीछे से बाइक भी खड़ी ट्रक से जा टकराई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों ने मदद की और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.