धनबाद: कुछ दिन पहले यास तूफान को लेकर भारी तबाही देखने को मिली थी. द्वीप समूहों में रहनेवाले लोगों पर इस तूफान का बड़ा असर पड़ा. ऐसे समय में सीआईएसएफ के जवानों ने तूफान से प्रभावित लोगों में राशन समेत अन्य सामग्री वितरण की. शुभ संदेश फाउंडेशन संस्था के आग्रह पर सीआईएसएफ ने यह पहल की है.
क्या बोले फाउंडेशन के सीईओ
फाउंडेशन के सीईओ ने बताया कि कई द्वीप समूह पर रहने वाले लोगों पर यास तूफान का गहरा असर पड़ा है. 90 फीसदी लोग द्वीप समूहों को छोड़कर जा चुके हैं. अब भी वहां दस फीसदी लोग रह रहें हैं. नाव के सहारे यहां जाना पड़ता है. जिस कारण वहां अभी तक राहत सामाग्री को लेकर किसी ने भी मदद नहीं की है. राहत सामग्री के लिए सीआईएसएफ डीआईजी विनय काजला से आग्रह किया गया था.
सीआईएसएफ डीआईजी विनय काजला ने बताया कि संस्था के आग्रह पर जवानों ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री तैयार की है. जिसमें राशन समेत कई जरूरत की सामानों की पैकिंग की गई है. इस पैकेट में एक परिवार के लिए सप्ताह भर का राशन है. करीब 800 पैकेट तैयार किए गए हैं. द्वीप समूह में तूफान से पीड़ित परिवारों को उबरने में अभी समय लगेगा. यह हमारी एक छोटी सी कोशिश उन्हें राहत पहुंचाने की.