धनबाद: जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस के लाख दावों के बावजूद ऐसी वारदातों पर पुलिस लगाम लगाने में असमर्थ नजर आ रही है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ मंदाकिनी स्कूल के नजदीक एक बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने और कीमती सामान सहित 90 हजार नकदी लेकर फरार हो गए.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ मंदाकिनी स्कूल के नजदीक रहने वाले परिमल विश्वास एक श्राद्ध कर्म में अपने परिवार के साथ कोलकाता गए थे. घर वापस लौटने पर उन्होंने मेन गेट का दरवाजा टूटा हुआ देखा. घर के अंदर प्रवेश करने पर उसने देखा सारा समान बिखरा हुआ था. जब उन्होंने घर की पूरी तरह से जांच पड़ताल की तो घर में रखे लाखों के गहने, कीमती सामान और 90 हजार की नगदी गायब मिले. पीड़ित विश्वास ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- अवैध कोयला चोरी रोकने को लेकर जिला प्रशासन हुई सक्रिय, बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरी की वारदातों में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है. चोर लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. पुलिस रात्रि गस्ती का दावा तो करती है, लेकिन चोरी होने के बाद उनकी रात्रि गश्ती की पोल खुल जाती है.