धनबाद: जिले के झरिया के धर्मशाला रोड स्थित एसबीआई शाखा में बैंककर्मी की लापरवाही सामने आई है. कोयरीबांध के रहनेवाले संजय हरिजन अपने पिता के 3 लाख 50 हजार रुपए जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे थे. उसने बैंककर्मी जितेंद्र कुमार को पैसा दिया और चले गए. जितेंद्र ने रुपये बैंक के दराज में रखकर बैंक मैनेजर बीपी सहाय के पास किसी काम चले गए. जितेंद्र जब वापस दराज के पास पहुंचे तो रुपये गायब मिले.
इसे भी पढे़ं:- एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
घटना के बाद बैंक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा, झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने बैंककर्मी के लापरवाही बरतने की बात कही है.