ETV Bharat / state

धनबाद में प्रज्ञा केंद्र का शटर तोड़कर हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद में चोर गिरोह सक्रिय हैं. आये दिन शहर में चोरी की वारदात हो रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जहां एक प्रज्ञा केंद्र में चोरी हुई है. चोरों ने प्रज्ञा केंद्र से हजारों की संपत्ति चोरी की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. Theft in Pragya kendra in Dhanbad.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-September-2023/jh-dha-03-chori-pkg-jh10002_30092023134003_3009f_1696061403_1108.jpg
Theft In Pragya Kendra In Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 4:32 PM IST

धनबादः चोरों ने प्रज्ञा केंद्र को अपना निशाना बनाया है. शुक्रवार रात प्रज्ञा केंद्र का शटर तोड़कर चोरों ने करीब 90 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. प्रज्ञा केंद्र संचालक को शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad Crime News: 'पुलिस आती है तो खर्चा लगता है' कार्रवाई के बदले ऐंठ लिए पैसे, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

सदर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातः चोरी की घटना सदर थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक के समीप पुराना कृषि बाजार स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में हुई है. प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रदीप राम को सुबह एक चाय बेचने वाले ने फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रदीप राम प्रज्ञा केंद्र पहुंच गए. दुकान पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि प्रज्ञा केंद्र का शटर टूटा हुआ है. साथ ही प्रज्ञा केंद्र के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे. प्रज्ञा केंद्र से बैटरी, इंवर्टर, कंप्यूटर और प्रिंटर समेत कई अन्य सामान गायब थे. इसके अलावे लिफाफा में रखा पांच हजार रुपए नहीं थे.


पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने बताया कि इंश्योरेंस के लिए लिफाफे में पांच हजार रुपए रखे थे. रुपए के साथ कंप्यूटर, बैटरी, इनवर्टर, प्रिंटर समेत कई अन्य सामान चोर लेकर चंपत हो गए. उन्होंने बताया कि प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से वह रेलवे का ई-टिकट, पैन कार्ड और कई अन्य तरह के काम करते थे. चोरी हुए सामान की कीमत 90 रुपए रुपए आंकी गई है. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

धनबादः चोरों ने प्रज्ञा केंद्र को अपना निशाना बनाया है. शुक्रवार रात प्रज्ञा केंद्र का शटर तोड़कर चोरों ने करीब 90 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. प्रज्ञा केंद्र संचालक को शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad Crime News: 'पुलिस आती है तो खर्चा लगता है' कार्रवाई के बदले ऐंठ लिए पैसे, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

सदर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातः चोरी की घटना सदर थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक के समीप पुराना कृषि बाजार स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में हुई है. प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रदीप राम को सुबह एक चाय बेचने वाले ने फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रदीप राम प्रज्ञा केंद्र पहुंच गए. दुकान पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि प्रज्ञा केंद्र का शटर टूटा हुआ है. साथ ही प्रज्ञा केंद्र के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे. प्रज्ञा केंद्र से बैटरी, इंवर्टर, कंप्यूटर और प्रिंटर समेत कई अन्य सामान गायब थे. इसके अलावे लिफाफा में रखा पांच हजार रुपए नहीं थे.


पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने बताया कि इंश्योरेंस के लिए लिफाफे में पांच हजार रुपए रखे थे. रुपए के साथ कंप्यूटर, बैटरी, इनवर्टर, प्रिंटर समेत कई अन्य सामान चोर लेकर चंपत हो गए. उन्होंने बताया कि प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से वह रेलवे का ई-टिकट, पैन कार्ड और कई अन्य तरह के काम करते थे. चोरी हुए सामान की कीमत 90 रुपए रुपए आंकी गई है. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.