धनबाद: जिले के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला में स्कूल की खिड़की तोड़कर शातिरों ने लाखों के समान की चोरी कर ली. पांडरपाला के हैप्पी किड्स प्ले स्कूल की खिड़की तोड़कर चोर स्कूल के अंदर घुस गए और वहां रखे दो कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और कूलर सहित बच्चों के कई कीमती खिलौने चुरा ले गए.
हैप्पी किड प्ले स्कूल के संचालक शशी पांडेय शनिवार की देर शाम स्कूल में किसी काम से गए थे. जिसके बाद उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई. उन्होंने देखा कि स्कूल के अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा है और वहां से कंप्यूटर सहित अन्य जरूरी सामान गायब हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की खिड़की भी टूटी हुई थी. शशि पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद से स्कूल बंद चल रहा था. कभी-कभी सफाई करने के लिए स्कूल आते थे. रविवार को किसी काम से स्कूल आएं तो जैसे ही गेट खोला सारा सामान गायब मिला. उन्होंने बताया चोरी गए सामान की कीमत लगभग 1.5 लाख के आसपास है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में सियासी हलचल तेज, पोरबंदर पहुंचे कई भाजपा विधायक
लॉकडाउन में बढ़ी चोरी की वारदात
अपराधी धनबाद पुलिस से खौफ नहीं खा रहे हैं. धनबाद में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं और चोर एक के बाद एक घटना का अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है. पिछले कुछ दिनों के अंदर पूरे जिले में चोरी की घटनाओं को देखा जाए तो चोरी के कई वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे दिया है. इसमें एक-दो मामलों को छोड़कर सभी मामलों में पुलिस लाचार दिखती है. क्योंकि अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.