धनबादः जिला में मंदिर में चोरी हुई है. यहां चोरों का दुस्साहस ऐसा कि लोदना ओपी क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया. इतना ही नहीं पुलिस और भगवान से डरे बिना ही अज्ञात चोर भगवान हनुमान की प्रतिमा से चांदी की आंख की चोरी कर (Theft in Hanuman temple in Dhanbad) ली. धनबाद में हनुमान मंदिर में चोरी को लेकर आक्रोश लोगों में देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- डकाय बाबा दुबे मंदिर में चोरी, सोने और चांदी से बने पात्र उठा ले गए चोर
हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि लोदना ओपी के 500 मीटर की दूरी पर कुम्हार पट्टी के पास प्राचीन हनुमान मंदिर है. जहां से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर से प्राचीन हनुमान मूर्ति की चांदी की आंख चोरी कर ले गए. बताया जाता है कि कुम्हार पट्टी बस्ती में बजरंगबली का मंदिर है. रोज की तरह सुबह मंदिर में जब गांव के श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो भगवान हनुमान की चांदी का आंख गायब देख हतप्रभ हो गए. इसके बाद लोगों के हो-हल्ला मचाने पर भीड़ जमा हो गई.
कुम्हार पट्टी बस्ती की रहने वाली नीतू देवी ने कहा कि इससे पूर्व में भी दुर्गा मां के मुकुट की चोरी हुई थी. उन्होंने कहा कि आए दिन चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लोदना पुलिस द्वारा रात में गश्ती नहीं करने से चोर ऐसी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं. इलाके में आम लोग के साथ साथ भगवान भी अब सुरक्षित नहीं हैं. चोर आम घरों को निशाना तो बना ही रहे हैं, मंदिरों से चोरी करने से गुरेज नहीं कर रहे (Theft in temple in Dhanbad) हैं. शनिवार देर रात चोरों ने हनुमान मंदिर से प्रतिमा से चांदी की आंख चुरा लिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.