धनबाद: बाघमारा के चिटाहीधाम के रामराज मंदिर प्रागण में हो रहे 10 दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति दी जा रही है. महायज्ञ पूर्णाहुति के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे हैं. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने महायज्ञ का आयोजन किया है. महायज्ञ के पहले ही दिन 21 हजार कलश लेकर कन्याएं और अलग अलग प्रदेशों से पहुंची. इसके अलावा झांकी में शामिल हाथी, घोड़े ने सबका मन मोह लिया है.
बाघमारा स्थित अन्य प्रदेशों से भी भक्त रामराज मंदिर हर दिन भारी संख्या में पहुच रहे है. भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर समिति के सदस्य जगह-जगह पर सक्रिय रहते है. वही, महाप्रसाद, महाभोग की व्यवस्था की गई है.
ये भी देखें- कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रदीप यादव बोलेः BJP में बाबूलाल मरांडी का जाना जनता के साथ धोखा है
रामराज मंदिर के पहली वर्षगाठ पर विधायक ने भव्य आयोजन किया है. बाघमारा विधायक के साथ महायज्ञ में उनकी पत्नी सावित्री देवी, उनके भाई राम प्रसाद महतो, रामा महतो सहित अन्य सभी यज्ञ में यजमान है.