ETV Bharat / state

बीसीसीएल की बंद खदान के कुएं में गिरा किशोर, रेस्क्यू करने की कोशिश

author img

By

Published : May 4, 2022, 10:45 PM IST

धनबाद में बीसीसीएल की बंद माइंस के कुएं में एक किशोर गिर गया. उसे बचाने के लिए देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

teenager-fell-in-well-of-closed-mines-of-bccl-dhanbad
बीसीसीएल की बंद खदान

धनबाद: जिले के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बंद पड़े बीसीसीएल माइंस के कुएं में एक किशोर गिर गया. सूचना पर किशोर को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन देर रात तक प्रशासन को सफलता नहीं मिल पाई थी. इधर स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि माइंस बंद करने से पहले उसे भर दिया जाता है, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया वर्ना ये हादसा न होता.

ये भी पढ़ेंःबीसीसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां बेटी की मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीसीसीएल एरिया 03 के साउथ गोविंदपुर अंतर्गत जेयलगोड़ा खदान है, यह कई वर्ष पूर्व बंद हो चुकी है. लेकिन कंपनी ने इसे खुला ही छोड़ दिया है. इधर खेलते वक्त जेयलगोड़ा बस्ती का रहने वाला 17 वर्षीय गरीबा भुइयां इसमें गिर गया और हादसे का शिकार हो गया. उधर, किशोर को कुएं में गिरने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम जुट गया. सूचना पाकर सोनारडीह पुलिस और स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बीसीसीएल मुख्यालय की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और किशोर को बचाने की कोशिश में जुटी है. वहीं बाघमारा सीओ केके सिंह भी देर रात तक मौके पर मौजूद थे.


स्थानीय लोगों द्वारा माइंस को बंद कराने के लिए कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से अपील की. कर्मचारी यूनियन द्वारा भी प्रबंधन से माइंस की भराई के लिए अपील की गई. लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नही दिया. अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने भराई करा दिया होता तो ये हादसा नहीं होता.

धनबाद: जिले के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बंद पड़े बीसीसीएल माइंस के कुएं में एक किशोर गिर गया. सूचना पर किशोर को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन देर रात तक प्रशासन को सफलता नहीं मिल पाई थी. इधर स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि माइंस बंद करने से पहले उसे भर दिया जाता है, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया वर्ना ये हादसा न होता.

ये भी पढ़ेंःबीसीसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां बेटी की मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीसीसीएल एरिया 03 के साउथ गोविंदपुर अंतर्गत जेयलगोड़ा खदान है, यह कई वर्ष पूर्व बंद हो चुकी है. लेकिन कंपनी ने इसे खुला ही छोड़ दिया है. इधर खेलते वक्त जेयलगोड़ा बस्ती का रहने वाला 17 वर्षीय गरीबा भुइयां इसमें गिर गया और हादसे का शिकार हो गया. उधर, किशोर को कुएं में गिरने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम जुट गया. सूचना पाकर सोनारडीह पुलिस और स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बीसीसीएल मुख्यालय की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और किशोर को बचाने की कोशिश में जुटी है. वहीं बाघमारा सीओ केके सिंह भी देर रात तक मौके पर मौजूद थे.


स्थानीय लोगों द्वारा माइंस को बंद कराने के लिए कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से अपील की. कर्मचारी यूनियन द्वारा भी प्रबंधन से माइंस की भराई के लिए अपील की गई. लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नही दिया. अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने भराई करा दिया होता तो ये हादसा नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.