धनबाद: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है और किसानों के आंदोलन में हर संभव मदद कर रही है. यह बातें किसान आंदोलन के लिए धनबाद जिले के लिए कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शहजादा अनवर ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
प्रेस वार्ता में अनवर ने आरोप लगाया कि गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर समेत एनसीआर के कई स्थानों पर किसान अरसे से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है. कांग्रेस ने सड़क पर भी और सदन में भी दोनों जगह पर मामले को उठाया है और जब तक आंदोलन अंजाम तक नहीं पहुंच जाता तब तक कांग्रेस किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने सरपट दौड़ती विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगाया, अब देश दोगुनी रफ्तार से दौड़ने को तैयार: अन्नपूर्णा देवी
अनवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुधवार यानी 10 तारीख को प्रखंड स्तर पर सम्मेलन और प्रदर्शन, 13 तारीख को जिला मुख्यालय स्तर पर और 20 तारीख को प्रमंडल स्तर पर किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस आंदोलन करेगी. 10 तारीख को प्रखंड कार्यालयों में होने वाले आंदोलन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति नेतृत्व करेंगे. वहीं जिला मुख्यालयों पर 13 तारीख को होने वाले कार्यक्रमों के लिए कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रविंद्र वर्मा आंदोलन का नेतृत्व करेंगे. प्रमंडल स्तर पर हजारीबाग में 20 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में बादल पत्रलेख आंदोलन की अगुवाई करेंगे.
किसान आंदोलन को हमारा समर्थनः शहजादा अनवर
कांग्रेस पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद शहजादा अनवर ने जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन को हरसंभव सहयोग किया जाएगा और आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए आगे की भी रणनीति तैयार की गई है और जो भी पार्टी का दिशानिर्देश होगा उस पर कार्यकर्ता काम करेंगे.