धनबाद: 12वीं कक्षा के प्रयोगिक परीक्षा कराने की मांग (Demand for Practical Exam) को लेकर मैथन बीएसके कॉलेज (Maithon BSK College) के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर पर धरने पर बैठ गए. विद्यार्थियों का कहना है कि 12वीं की प्रयोगिक परीक्षा से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका है.
इसे भी पढ़ें-JAC RESULT 2021: जैक मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए यहां
बताते चलें कि जैक की ओर से 13 जुलाई तक सभी स्कूल कॉलेज में प्रयोगिक और आंतरिक मूल्यांकन कर अंक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है, अगर छूटे हुए विद्यार्थियों को मौका नहीं मिलता है तो सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा. विद्यार्थियों ने ये भी बताया कि विद्यालय में प्रिंसिपल गायब रहते हैं, किसी प्रकार के आवेदन को अग्रसारित करने के लिए छात्रों को बार-बार दौड़ाया जाता है.
अभी बिहार में शिक्षक नियुक्ति का आवेदन पत्र मांगा जा रहा है, वेरिफिकेशन हो रही है. उसके लिए विभिन्न प्रकार के कागजातों के लिए जब छात्र बाहर से आते हैं, तो उन्हें अग्रसारित नहीं किया जाता है. बिहार और झारखंड के कई जिलों से छात्र अपने काम के लिए महाविद्यालय में आते हैं या तो पर प्राचार्य नहीं मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड फार्मेसी इंस्टीट्यूट के गेट पर तालाबंदी, परीक्षा नहीं लिए जाने से स्टूडेंट्स का धरना
जल्द हो जाएगा फैसला
इस पूरे मुद्दे पर बीएसके कॉलेज के प्राचार्य जीपी गुप्ता ने बताया कि प्रयोगिक परीक्षा निर्धारित की गई थी. तब कोविड-19 आ गया, जिसके कारण पर प्रयोगिक परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था. इस मुद्दे पर जैक से लगातार वार्ता चल रही है. जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. जैक इस पूरे प्रकरण में काफी गंभीर है.