धनबाद: कोयलांचल में आज सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है. वैसे तो देश के कई हिस्सों में कल भी सरस्वती पूजा मनाई गई, लेकिन आज पूरा कोयलांचल बसंत पंचमी के त्यौहार में डूबा हुआ है.
और पढ़ें- बजट 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सब्सिडी की चुनौती
बता दें, कि धनबाद जिले के कोने-कोने में फिर चाहे वह निजी संस्थान हो सरकारी विद्यालय हो या कॉलेज हो, सभी जगहों से सरस्वती पूजा मनाए जाने की खबर मिल रही है. शहर के जाने-माने महिला कॉलेज एसएसएलएनटी में भी सरस्वती पूजा की धूम दिखाई दी. यहां पर मौजूद छात्राओं ने पूजा के बाद जमकर मस्ती की. फिल्मी गानों पर महिला कॉलेज की छात्राएं जमकर मस्ती करते नजर आई. कॉलेज की प्राचार्य ने कहा कि बीते कल शाम से ही छात्राओं ने सरस्वती पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की है और कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी इन्हें हर संभव मदद दिलाने का काम किया गया है.