धनबादः देश की सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में सुमार आईआईटी में प्रवेश लेना छात्राओं के लिए गौरव की बात होती है. लेकिन जो इसमें असफल होते हैं वह ऐसे कदम उठाते है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. जेईई मेन्स की परीक्षा में असफल हुए छात्र ने खुद को फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी. छात्र का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.
और पढ़ें- रांची: पहले महिला के साथ किया दुष्कर्म, फिर गला और पेट काटकर की हत्या
असफल होने पर था डिप्रेस्ड
बाघमारा हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले उमेश सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. रोनित जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुआ था. परीक्षा में असफल होने के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा का परिणाम आने के बाद वह काफी डिप्रेशन में था. बीती रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह होने पर जब उसके पिता ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई. अनहोनी की आशंका होने पर पिता शोर मचाया, जिसके बाद घर के अन्य लोग जुट गए. दरवाजा तोड़ने पर सभी के होश उड़ गए।कमरे के अंदर रोनित फांसी के फंदे से झूलता मिला. जब तक कि उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.