ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में चलती बस से गिर कर छात्र की हुई मौत, 10वीं की परीक्षा देकर लौट रहा था आवासीय विद्यालय - झारखंड न्यूज

धनबाद में शनिवार को एक दुखद घटना हुई है. चलती बस से गिरकर 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र 10वीं की परीक्षा देकर बस से लौट रहा था. इसी दौरान गोविंदपुर के पास यह हादसा हो गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2023/jh-dha-04-maut-visbyte-jh10002_04032023182809_0403f_1677934689_221.jpg
Student Dies After Falling From Bus In Dhanbad
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:58 PM IST

धनबादः शनिवार को स्कूल बस से गिर कर 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र नवीन कुमार महतो बोकारो जिले के नावाडीह खरपीटा रहनेवाला था. धनबाद के ढांगी मोड़ के समीप बलियापुर बाईपास रोड स्थित महर्षि मेंही विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में रहकर वह पढ़ाई करता था. 10वीं की परीक्षा देकर जब वह बस से वापस लौट रहा था इसी दौरान गोविंदपुर बाइक शो रूम के समीप वह चलती बस से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है.

ये भी पढे़ं-Dead Body Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली प्रेमिका की लाश, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
10वीं की परीक्षा देकर बस से वापस लौट रहा था छात्रः मृतक छात्रों के साथियों के मुताबिक द्वारिका मेमोरियल स्कूल में 10वीं परीक्षा का सेंटर पड़ा है. परीक्षा देने के लिए वह सेंटर गया हुआ था. परीक्षा देकर अपने साथियों के साथ वापस अवासीय विद्यालय लौट रहा था. साथियों का कहना है कि वह बस की गेट पर खड़ा था और बस की गेट खुली हुई थी. इसी दौरान बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद वह बस के गेट से सीधे बाहर जाकर सड़क जा गिरा. आनन-फानन में उसे असर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. SNMMCH अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.

बस की गेट खुली रहने के कारण हुआ हादसाः इस संबंध में महर्षि मेंही विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के मैनेजर अभिजीत कुमार ने बताया कि मुझे फोन पर घटना की सूचना मिली. जिसके बाद सबसे पहले मैं असर्फी अस्पताल गया. उसके बाद SNMMCH अस्पताल पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद मालूम हुआ कि छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि 10वीं की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में शामिल होने वह गया था. परीक्षा से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. अन्य छात्रों से हादसे की जानकारी मिली है. छात्रों ने बताया कि बस चल रही थी. इसी दौरान वह बस की पीछे सीट से आगे सीट की तरफ बैठने के लिए जा रहा था. इस दौरान अचानक बस चालक ने ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण वह झटके से बस के बाहर चला गया. बस की गेट खुली थी. इस कारण यह हादसा हुआ है.

धनबादः शनिवार को स्कूल बस से गिर कर 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र नवीन कुमार महतो बोकारो जिले के नावाडीह खरपीटा रहनेवाला था. धनबाद के ढांगी मोड़ के समीप बलियापुर बाईपास रोड स्थित महर्षि मेंही विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में रहकर वह पढ़ाई करता था. 10वीं की परीक्षा देकर जब वह बस से वापस लौट रहा था इसी दौरान गोविंदपुर बाइक शो रूम के समीप वह चलती बस से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है.

ये भी पढे़ं-Dead Body Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली प्रेमिका की लाश, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
10वीं की परीक्षा देकर बस से वापस लौट रहा था छात्रः मृतक छात्रों के साथियों के मुताबिक द्वारिका मेमोरियल स्कूल में 10वीं परीक्षा का सेंटर पड़ा है. परीक्षा देने के लिए वह सेंटर गया हुआ था. परीक्षा देकर अपने साथियों के साथ वापस अवासीय विद्यालय लौट रहा था. साथियों का कहना है कि वह बस की गेट पर खड़ा था और बस की गेट खुली हुई थी. इसी दौरान बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद वह बस के गेट से सीधे बाहर जाकर सड़क जा गिरा. आनन-फानन में उसे असर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. SNMMCH अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.

बस की गेट खुली रहने के कारण हुआ हादसाः इस संबंध में महर्षि मेंही विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के मैनेजर अभिजीत कुमार ने बताया कि मुझे फोन पर घटना की सूचना मिली. जिसके बाद सबसे पहले मैं असर्फी अस्पताल गया. उसके बाद SNMMCH अस्पताल पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद मालूम हुआ कि छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि 10वीं की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में शामिल होने वह गया था. परीक्षा से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. अन्य छात्रों से हादसे की जानकारी मिली है. छात्रों ने बताया कि बस चल रही थी. इसी दौरान वह बस की पीछे सीट से आगे सीट की तरफ बैठने के लिए जा रहा था. इस दौरान अचानक बस चालक ने ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण वह झटके से बस के बाहर चला गया. बस की गेट खुली थी. इस कारण यह हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.