धनबादः रविवार सुबह मैथन डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है. इस हादसे में मारे गये 17 वर्षीय छात्र का नाम विशाल वर्णवाल है. वह केंद्रीय विद्यालय का 11वीं का छात्र था.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: गढ़वा में डूबने से तीन बच्चों की मौत, इलाके में मचा कोहराम
नहाने के दौरान हादसाः हर दिन सुबह विशाल अपने साथी दीपक गुप्ता के साथ हर दिन मॉर्निंग वॉक के लिए जाया करता था. रविवार को भी वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. इस दौरान काली पहाड़ी चौक के समीप डैम में उतरकर वो नहाने लगे. विशाल धीरे-धीरे गहरे पानी में डूबने लगा दीपक के द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी. दीपक जब पूरी तरह से उसे बचाने में अक्षम हो गया तब वो किसी तरह तैर कर डैम से बाहर आया और घटना की सूचना परिजनों को दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद विशाल के परिजन मैथन डैम पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद विशाल का शव बाहर निकाला गया है. वहीं मैथन थाना प्रभारी ने कहा कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल परिजनों के तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है, मामले की पड़ताल की जा रही है.
धनबाद में डूबने से छात्र की मौत हो गयी है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह में डैम में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों के द्वारा करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र के शव को पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि विशाल वर्णवाल अपने पिता काशी वर्णवाल का इकलौता बेटा था. काशी वर्णवाल मैथन मोड़ कुमारधुबी का रहने वाले हैं. झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर डीबूडीह चेकपोस्ट पर एक दुकान चलाते है.