धनबाद: जिले के कुमारधुबी शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा की छात्रा अनामिका मुंडा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मामले के बारे में बातचीत के दौरान छात्रा के पिता ने बताया कि किसी कारणवश उनकी बेटी मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाई थी. जिसके बाद से ही वह तनाव में चल रही थी और उसने आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि अनामिका अपनी मां से कह कर अपने कमरे में आराम करने गई. कुछ देर बाद उसकी मां ने उसे खाना खाने के लिए आवाज दी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. मां के लगातार आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
अनहोनी की आशंका पर किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया. दरवाजा खुलते ही मां ने देखा कि नमिका ने कमरे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली है. आनन-फानन में घर वाले उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले गए. जहां डॉक्टरों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया.