ETV Bharat / state

JMM नेता और उसकी पत्नी की हत्या मामला, SSP ने की पड़ताल - JMM leader and his wife murdered in dhanbad

धनबाद में बीते रविवार को जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी का शव घर मे खून से लथपथ मिला था. इसी मामले की जांच को लेकर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज सुदामडीह पहुंचे और विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की.

एसएसपी
एसएसपी
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:21 PM IST

धनबाद: जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की रविवार को हुई हत्या के मामले को लेकर जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज सुदामडीह पहुंचे. एसएसपी की ओर से घटनास्थल का मुआयना किया गया और विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई. ताकि जल्द से जल्द घटना के बारे में खुलासा किया जा सके.

जानकारी देते एसएसपी

क्या कहते हैं एसएसपी

मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि मृत दंपत्ति के बेटे की ओर से सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लेकिन इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. इस केस को ब्लाइंड केस मानकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एसएसपी ने कहा कि काफी क्रूर तरीके से हत्या की गई है. कई निशान भी मौके पर मिले हैं. हत्या के दौरान हत्यारों और मृतकों के बीच संघर्ष भी हुआ है. मौके से 9 एमएम का चार खोखे और 2 बुलेट भी पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-धोनी की बेटी को धमकी देने वाला कच्छ से गिरफ्तार, रांची लाएगी पुलिस

खून से लथपथ मिला शव

रविवार को जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी का शव घर मे खून से लथपथ मिला था. मृतक के चचेरे भाई धीरेन रवानी के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी. धीरेन रवानी की हत्या का आरोप शंकर रवानी और उसके बेटे कुणाल रवानी पर लगा था. बाद में कुणाल की भी हत्या कर दी गई थी.

धनबाद: जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की रविवार को हुई हत्या के मामले को लेकर जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज सुदामडीह पहुंचे. एसएसपी की ओर से घटनास्थल का मुआयना किया गया और विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई. ताकि जल्द से जल्द घटना के बारे में खुलासा किया जा सके.

जानकारी देते एसएसपी

क्या कहते हैं एसएसपी

मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि मृत दंपत्ति के बेटे की ओर से सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लेकिन इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. इस केस को ब्लाइंड केस मानकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एसएसपी ने कहा कि काफी क्रूर तरीके से हत्या की गई है. कई निशान भी मौके पर मिले हैं. हत्या के दौरान हत्यारों और मृतकों के बीच संघर्ष भी हुआ है. मौके से 9 एमएम का चार खोखे और 2 बुलेट भी पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-धोनी की बेटी को धमकी देने वाला कच्छ से गिरफ्तार, रांची लाएगी पुलिस

खून से लथपथ मिला शव

रविवार को जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी का शव घर मे खून से लथपथ मिला था. मृतक के चचेरे भाई धीरेन रवानी के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी. धीरेन रवानी की हत्या का आरोप शंकर रवानी और उसके बेटे कुणाल रवानी पर लगा था. बाद में कुणाल की भी हत्या कर दी गई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.