धनबाद: कोयलांचल धनबाद में साल 2022 की विदाई और नये साल 2023 के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. शुक्रवार की देर रात्रि ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार खुद सड़कों पर उतरे और स्पेशल ड्रंक एंड ड्राइव अभियान में जुटे रहे (Special drunk and drive campaign in Dhanbad). इस अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए कई लोगों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक जागरुकता के लिए जादूगर आनंद ने दिखाया जादू
ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि नए साल के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सभी धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल और पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गई है, जिससे कि लोगों को यातायात संबंधी समस्या ना हो. उन्होंने कहा कि नये साल 2023 के आगमन की खुशी में लोग शराब पीकर गाड़ियां चलाते हैं, जिस कारण दुर्घटनाएं देखी जाती है. धनबाद वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं. शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटना की संभावना काफी अधिक रहती है. साथ ही साथ नये साल के मौके पर लोगों को और उनके परिवार वालों को दुख का सामना भी करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई यातायात पुलिस करेगी.
ट्रैफिक डीएसपी ने धनबाद वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यातायात पुलिस हर वह उपाय कर चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो. लोग निर्भिक होकर अपने घरों से निकले और कानून का पालन करते हुए नए साल का मजा लें. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से नए वर्ष को देखते हुए कुछ दिनों तक सभी मुख्य चौक चौराहों पर स्पेशल ड्रंक एंड ड्राइव अभियान जारी रहेगा.