धनबाद: जिले के गोविंदपुर इलाके के कालाडीह गांव में शुक्रवार को कुआं में एक कोबरा देखा गया. उसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. तत्काल ग्रामीणों ने इसकी खबर सांप पकड़ने वाले अजय कुमार को दी. काफी मशक्कत के बाद सांप को कुंए से निकाला गया.
जानकारी मिलने के बाद अजय कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कोबरा को कुएं से बाहर निकाला और एक बोतल में बंद कर लिया. जब उससे पूछा गया कि वो इसका क्या करेगा तो उसने कहा कि वह इस सांप को जंगल में छोड़ देगा.
ये भी पढ़ें-निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को मिला 330 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश
सांपों का रहना जरूरी
बता दें कि अजय कुमार 14 साल की उम्र से ही सांप को पकड़ने का काम करता है. उसका मुख्य उद्देश्य सांपों को बचाना है. उसने बताया कि भी इस प्रकार की सूचना मिलती है तो मन में एक डर बना रहता है कि कहीं लोग सांप को मार न दें. उसका कहना है कि सांपों का रहना बहुत जरूरी है.