धनबाद: डीएसपी ने घटनास्थल की जांच की. छानबीन के दौरान यह बात सामने आई कि 19 फरवरी को रामकनाली ओपी अंतर्गत खमारगोड़ा बस्ती से तीन वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. आज कंकाल के समीप ही उस लापता बच्ची के कपड़े भी पाए गए. इससे यह साफ हो गया कि यह कंकाल उसी लापता बच्ची का ही है. घटनास्थल की जांच के बाद डीएसपी बच्ची के घर पहुंचे.
डीएसपी ने बच्ची के परिजनों से पूछताछ की. पाए गए कंकाल के सभी हिस्से आसपास ही अलग-अलग जगहों पर बिखरे मिले. रामकनाली ओपी ने जिनको जांच के लिए जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बाघमारा डीएसपी नितिन खण्डेलवाल ने कहा कि काको जंगल में कंकाल मिलने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़े: बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल
सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे हैं. रामकनाली ओपी में 3 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत 19 फरवरी को दी गई थी. मौके से उसी गायब हुई बच्ची का कपड़ा मिला है. प्रथम दृश्या यह हत्या का ही मामला लगता है. कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी. साथ ही कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.