ETV Bharat / state

धनबाद में जमीन विवाद में 6 साल की मासूम की हत्या, पुल के नीचे मिला शव - धनबाद न्यूज

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची की हत्या हुई है. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने बच्ची का शव पुल के नीचे पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी. पुलिस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

murdered in Dhanbad
धनबाद में जमीन विवाद में 6 साल की मासूम की हत्या
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:50 PM IST

धनबादः निरसा थाना क्षेत्र के चूड़ीनाला गांव के रहने वाले सुनील सोरेन की छह साल की बच्ची बुधवार को स्कूल गई थी. लेकिन स्कूल से लौटी नहीं. इसके बाद सुनील ने गांव में काफी खोजबीन की. इसके बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली. गुरुवार की सुबह पुल के नीचे से बच्ची का शव मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ेंःप्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत, जहर खाने के बाद पति की मौत

स्थानीय लोगों ने शव की सूचना सुनील सोरेन को दी तो सुनील भागे दौड़े पहुंचे और बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या कहते हैं बच्ची के पिता

बच्ची के पिता सुनील सोरेन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बच्ची स्कूल गई थी. स्कूल से लौटने में काफी देरी हुई तो उसे खोजने में जुट गए. उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना दी.

सुनील सोरेन ने कहा कि फूफेरे भाई हेमलाल टूडू और उसके बेटे से पिछले कई सालों से जमीन विवाद चल रहा है. जमीन विवाद को लेकर धमकी भी दे चुका है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि बच्ची की हत्या फूफेरे भाई ने ही करवाया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

धनबादः निरसा थाना क्षेत्र के चूड़ीनाला गांव के रहने वाले सुनील सोरेन की छह साल की बच्ची बुधवार को स्कूल गई थी. लेकिन स्कूल से लौटी नहीं. इसके बाद सुनील ने गांव में काफी खोजबीन की. इसके बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली. गुरुवार की सुबह पुल के नीचे से बच्ची का शव मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ेंःप्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत, जहर खाने के बाद पति की मौत

स्थानीय लोगों ने शव की सूचना सुनील सोरेन को दी तो सुनील भागे दौड़े पहुंचे और बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या कहते हैं बच्ची के पिता

बच्ची के पिता सुनील सोरेन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बच्ची स्कूल गई थी. स्कूल से लौटने में काफी देरी हुई तो उसे खोजने में जुट गए. उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना दी.

सुनील सोरेन ने कहा कि फूफेरे भाई हेमलाल टूडू और उसके बेटे से पिछले कई सालों से जमीन विवाद चल रहा है. जमीन विवाद को लेकर धमकी भी दे चुका है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि बच्ची की हत्या फूफेरे भाई ने ही करवाया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.