धनबाद: ओडिशा से धनबाद पहुंची इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और धनबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के सदर अस्पताल के करीब 100 कर्मचारियों का सिरो सर्वे किया है. सर्वे के दौरान कर्मचारियों के ब्लड सैंपल लिए गए. ओडिशा में जांच के बाद इसकी रिपोर्ट आएगी.
कर्मचारियों की जांच
सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास के मुताबिक सर्वे का मुख्य उद्देश्य शारिरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच करना है. राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी जांच चल रही है. कतरास के कई वार्ड में भी सैंपल कलेक्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-विधायक ने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन, बिना हेलमेट कृषि मंत्री और अंबा ने की बाइक की सवारी
शरीर में एंटी बॉडी का निर्माण
कोरोना वायरस से लड़ने में शरीर की क्षमता कितनी है, यह सर्वे में जानकारी मिलती है. हमारा शरीर अगर कोरोना संक्रमित हुआ है, तो उसमें एंटी बॉडी का निर्माण होता है. जो मजबूत शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बताता है. जिन लोगों में मजबूत शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता नहीं है. वह कई बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं. वैसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अब तक की जो सर्वे रिपोर्ट आई है. उनमें 95 प्रतिशत रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बताई जा रही है. संक्रमण के दौरान शरीर मे एंटी बॉडी का निर्माण हुआ है. अन्य क्षेत्रों में भी यह सर्वे आगे अभी चलता रहेगा.
धनबाद में ICMR की टीम में कर रही सिरो सर्वे, कर्मचारियों के लिए गए ब्लड सैंपल - धनबाद में हुआ सिरो सर्वे
धनबाद में ICMR की टीम सिरो सर्वे करने के लिए पहुंची है. इसके लिए सदर अस्पताल के कर्मचारियों के ब्लड का सैंपल लिया गया है.
![धनबाद में ICMR की टीम में कर रही सिरो सर्वे, कर्मचारियों के लिए गए ब्लड सैंपल siro survey done in icmr team in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10629670-632-10629670-1613351109635.jpg?imwidth=3840)
धनबाद: ओडिशा से धनबाद पहुंची इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और धनबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के सदर अस्पताल के करीब 100 कर्मचारियों का सिरो सर्वे किया है. सर्वे के दौरान कर्मचारियों के ब्लड सैंपल लिए गए. ओडिशा में जांच के बाद इसकी रिपोर्ट आएगी.
कर्मचारियों की जांच
सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास के मुताबिक सर्वे का मुख्य उद्देश्य शारिरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच करना है. राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी जांच चल रही है. कतरास के कई वार्ड में भी सैंपल कलेक्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-विधायक ने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन, बिना हेलमेट कृषि मंत्री और अंबा ने की बाइक की सवारी
शरीर में एंटी बॉडी का निर्माण
कोरोना वायरस से लड़ने में शरीर की क्षमता कितनी है, यह सर्वे में जानकारी मिलती है. हमारा शरीर अगर कोरोना संक्रमित हुआ है, तो उसमें एंटी बॉडी का निर्माण होता है. जो मजबूत शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बताता है. जिन लोगों में मजबूत शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता नहीं है. वह कई बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं. वैसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अब तक की जो सर्वे रिपोर्ट आई है. उनमें 95 प्रतिशत रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बताई जा रही है. संक्रमण के दौरान शरीर मे एंटी बॉडी का निर्माण हुआ है. अन्य क्षेत्रों में भी यह सर्वे आगे अभी चलता रहेगा.