धनबादः बीसीसीएल एरिया 05 मोदीडीह कोलियरी के गेट के समक्ष बीसीसीएल के खिलाफ सिजुआ नागरिक समिति ने जनाक्रोश आमसभा की. इसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं बाघमारा विधायक के आम सभा में शामिल होने पर जोगता नागरिक समिति के दर्जनों लोगों ने सभा का बहिष्कार कर दिया.
विधायक पर लगाया जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोपः वहीं जोगता नागरिक समिति सदस्य ने कहा तीन बार यहां लोगों ने जिसे अपना विधायक बनाया वे केवल झूठा आश्वासन देकर लोगों को भ्रमित कर चले जाते हैं. अंगारपथरा में चार घर जमींदोज हो गए, इससे पहले बीसीसीएल द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया, लेकिन एक बार भी विधायक देखने के लिए नहीं पहुंचे. आज वह मंच साझा कर रहे हैं. इसलिए विधायक की मौजूदगी का बहिष्कार जोगता नागरिक समिति ने किया.
बीसीसीएल के खिलाफ बुलाई गई थी आमसभाः दरअसल, सिजुआ नागरिक समिति ने बीसीसीएल के खिलाफ बिजली, पानी, पुनर्वास सहित पिट वाटर सप्लाई बंद करने, घनी आबादी के बीच खुला खदान चलाने और आम नागरिकों के आवास के नजदीक डंप करने के खिलाफ आमसभा आयोजित की थी. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बीसीसीएल की कार्यशैली का जमकर विरोध किया.
बाघमारा विधायक ने बीसीसीएल प्रबंधन को दी चक्का जाम करने की चेतावनीः इस दौरान बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि पूरे कोयलांचल में कुव्यवस्था फैली है. बीसीसीएल सिजुआ के नागरिकों को बिजली, पानी और घर के लिए तड़पा रही है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बीसीसीएल में इतनी क्षमता नहीं है, लेकिन वह सरकार के इशारे यह सब कर रही है. विधायक ने कहा कि अगर बीसीसीएल जन सुविधाओं को जल्द बहाल नहीं करती है तो चक्का जाम कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी की हिम्मत नहीं कि उस चक्का जाम को छुड़वा दे.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की हुई घटना, बड़ा हादसा टला, लोगों में दहशत