धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड में सिद्धू कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया गया इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इन महापुरुषों के किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, साथ ही झारखंड की बजट पर उन्होंने सरकार का समर्थन किया.
संथाली यात्रा का आयोजन
धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के गहिरा मोड़ के पास पिछले साल सिद्धू कान्हू की प्रतिमा का स्थापना उप प्रमुख डीएन सिंह ने करवाया था, जिसका बुधवार को अनावरण किया गया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इन महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सिद्धू कान्हू ने लोगों को अधिकार दिलाने के लिए हक और हुकूक की लड़ाई लड़ी थी.
ये भी पढ़ें-मुझे स्पोर्ट्स पसंद है, खेल को बढ़ावा देना है: एमडी टाटा स्टील
झारखंड में बजट पेश
झारखंड बजट के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही झारखंड में बजट पेश किया गया है. लोग इसे फ्री सर्विस मानते हैं. यह जाति-पाति ऊंच-नीच और बिना किसी भेदभाव के आधार पर एक नए राजनीति की शुरुआत है जो झारखंड में भी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अगर अच्छा काम करती है तो इनकी पार्टी इसका साथ देगी और अगर सरकार कुछ गलत करती है तो पार्टी इसका विरोध भी करेगी.