निरसा, धनबाद: जिले के एग्यारकुंड मोड़ में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान एग्यारकुंड मोड़ से श्री श्री श्याम तृतीय फागुन अमृत महोत्सव प्यार के रंग, सांवरे के संग को लेकर 251 निशान के साथ निशान यात्रा निकाली गई. इस मौके पर भारी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे.
मंगलवार को एग्यारकुण्ड के पूजा नर्सिंग होम के पास भजन संध्या का आयोजन किया जाना है. निशान यात्रा एग्यारकुंड मोड़ से जीटी रोड चिरकुंडा के रास्ते श्याम भक्तों की तरफ से श्याम दादी मंदिर पश्चिम बंगाल नियामतपुर जाएंगे. इस निशान यात्रा में सबसे आगे भगवान गणपति की मूर्ति को रथ पर रखा गया है. उसके पीछे बैंड और उसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे हाथों में निशान लेकर नियामतपुर की ओर भक्ति गीत गाते हुए चल पड़े.