ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के समय चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अधिकारियों को झेलना पड़ा भारी विरोध - Dhanbad News

धनबाद हीरापुर इलाके में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment removal campaign in Dhanbad) चलाए जाने पर स्थानीय दुकानदारों ने इसका तीखा विरोध किया. दुकानदारों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

encroachment removal campaign in Dhanbad
encroachment removal campaign in Dhanbad
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 8:02 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के हीरापुर इलाके में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment removal campaign in Dhanbad) के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, धनबाद नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिसका स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया (Shopkeepers oppose encroachment in Dhanbad). दुकानदारों ने कहा कि पूजा के समय इस प्रकार का काम प्रशासन की ओर से जानबूझकर और हमेशा किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 10 लाख का जुर्माना

दुकानदारों का प्रशासन पर आरोप: धनबाद हीरापुर के पूरे इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हंगामा मच गया और जाम की स्थिति बन गई. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि त्योहार के समय दुकानदारी का होता है लेकिन, प्रशासन के द्वारा जानबूझकर त्योहार के समय ही इस प्रकार का कार्य किया जाता है. उन्हें अतिक्रमण सिर्फ त्यौहार के ही समय दिखता है, उससे पहले नहीं. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सरकारी अधिकारी खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो अब न्याय की फरियाद कहां करें.

देखें वीडियो
नगर निगम की सफाई: वहीं, दूसरी तरफ धनबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के समय ज्यादा लोग घरों से निकलते हैं. सड़कों पर ही दुकान लगने के कारण गाड़ियों को भी सड़कों पर ही जहां-तहां खड़ी कर दी जाती है. ऐसे में जाम की समस्या बनी रहती है. शहर का हीरापुर इलाका हो या बैंक मोड़ इलाका सभी जगह इस प्रकार की स्थिति बनी रहती है. बैंक मोड़ में भी बीते दिनों गाड़ी का चालान काटने पर व्यापारियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था. ऐसे में प्रशासन आखिर किस प्रकार काम करें. जाम और कानून सम्मत आधार के कारण ही इस प्रकार का अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, कैमरे के सामने अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के हीरापुर इलाके में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment removal campaign in Dhanbad) के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, धनबाद नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिसका स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया (Shopkeepers oppose encroachment in Dhanbad). दुकानदारों ने कहा कि पूजा के समय इस प्रकार का काम प्रशासन की ओर से जानबूझकर और हमेशा किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 10 लाख का जुर्माना

दुकानदारों का प्रशासन पर आरोप: धनबाद हीरापुर के पूरे इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हंगामा मच गया और जाम की स्थिति बन गई. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि त्योहार के समय दुकानदारी का होता है लेकिन, प्रशासन के द्वारा जानबूझकर त्योहार के समय ही इस प्रकार का कार्य किया जाता है. उन्हें अतिक्रमण सिर्फ त्यौहार के ही समय दिखता है, उससे पहले नहीं. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सरकारी अधिकारी खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो अब न्याय की फरियाद कहां करें.

देखें वीडियो
नगर निगम की सफाई: वहीं, दूसरी तरफ धनबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के समय ज्यादा लोग घरों से निकलते हैं. सड़कों पर ही दुकान लगने के कारण गाड़ियों को भी सड़कों पर ही जहां-तहां खड़ी कर दी जाती है. ऐसे में जाम की समस्या बनी रहती है. शहर का हीरापुर इलाका हो या बैंक मोड़ इलाका सभी जगह इस प्रकार की स्थिति बनी रहती है. बैंक मोड़ में भी बीते दिनों गाड़ी का चालान काटने पर व्यापारियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था. ऐसे में प्रशासन आखिर किस प्रकार काम करें. जाम और कानून सम्मत आधार के कारण ही इस प्रकार का अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, कैमरे के सामने अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
Last Updated : Sep 29, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.