धनबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके धनबाद के क्रिकेटर शाहबाज नदीम बुधवार को धनबाद पहुंचे. धनबाद क्रिकेट संघ कि ओर से आयोजित सिंफर ग्राउंड में सुपर 30 कैंप में शामिल बच्चों को गेंदबाजी के टिप्स दिए.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शाहबाज नदीम ने कहा कि धनबाद क्रिकेट की नजर में ज्यादा बड़ा शहर नहीं माना जाता है. जब भी क्रिकेटर निकले हैं तो बड़े-बड़े शहरों से निकलकर आए हैं. लेकिन जब से महेन्द्र सिंह धोनी आए हैं यह ट्रेंड खत्म हुआ है और दूसरे शहरों से भी क्रिकेटर आने लगे हैं.
शाहबाज ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल होना अब टैलेंट पर निर्भर करता है न किसी शहर विशेष पर. अगर किसी खिलाड़ी में बड़े स्तर पर परफॉर्मेंस करने की क्षमता है तो वह कभी पीछे नहीं रह सकता है.
शाहबाज ने कहा कि विश्व कप में अच्छा परफॉर्मेंस करने की इंडियन क्रिकेट टीम से काफी उम्मीदें हैं. विश्व कप में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम में 15 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. सभी क्रिकेटरों की दिली इच्छा रहती है कि वह विश्व कप खेले. विश्व कप के लिए अपना परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए हमे हमेशा अपने खेल को रिपीट करते रहना पड़ता है.