धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के सुरूंगा पंचायत स्थित दुलूंगडी में एक कुएं से एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृत महिला की पहचान 35 वर्षीय रोबोनी देवी के रूप में हुई. शव के हाथ और पैर बंधे हुए थे. गर्दन और छाती में चोट के निशान भी हैं. महिला के पति का नाम मोहन टुडू है. मोहन दुलूंगडी का ही रहने वाला है. घर से कुआं एक किलोमीटर की दूरी पर सुनसान इलाके में है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एक मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. सुरूंगा पंचायत स्थित दुलूंडगी टोला के रहने वाले मोहन टुडू की पत्नी का शव एक किलोमीटर दूर स्थित एक कुंआ से पुलिस ने बरामद किया है.
मृतका की नाक से खून बहता हुआ पाया गया है. उसकी साड़ी से ही हाथ और पैर दोनो बंधे हुए थे. गर्दन छाती में भी चोट के निशान पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या मान रही है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे महिला की हत्या कर शव को छुपाने के लिए कुआं में फेंक दिया गया हो.
यह भी पढ़ेंः लोहरदगाः चोरी के दौरान नकाब खुलने से डर गए थे चोर, इस वजह से दुकान में लगा दी आग
रोबोनी गांव के ही नए प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष थी. उसके मायके वालों ने महिला के पति मोहन पर हत्या की आशंका जताई है. बता दें कि 20 अप्रैल की शाम को वह घर से निकली थी. किसी से वह फोन पर बातचीत कर रही थी.
पति मोहन द्वारा मंगलवार को बलियापुर थाना की पुलिस को पत्नी के गुम होने की सूचना दी. जिस वक्त पुलिस कुएं से शव का पंचनामा तैयार कर रही थी. उस वक्त पति मोहन अपने घर पर नहीं था. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी को खोजने के लिए निकला था. पुलिस मोहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.