धनबाद: कोलियरियों से आए दिन होने वाली कोयला चोरी ने बीसीसीएल की परेशानी बढ़ा दी है. जान की परवाह किए बगैर सैकड़ों लोगों की भीड़ कोयला उठाने में जुटी रहती है. यही नहीं सीआईएसएफ के द्वारा रोके जाने पर विधि व्यवस्था बिगड़ जाती है. इसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: धनबादः बीसीसीएल कर्मियों के साथ मारपीट का विरोध, मजदूरों ने किया प्रदर्शन
अगले आदेश तक धारा 144 लागू: कोयला के उत्पादन क्षेत्र में धारा 144 लगाने की मांग बीसीसीएल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से की थी. जिसके बाद बीसीसीएल की अलकुसा क्षेत्र के कुसुंडा कोलियरी पैच सी में अगले आदेश तक प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी पैच सी अलकुसा क्षेत्र के 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि में अगले आदेश तक धारा 144 लागू की है.
महाप्रबंधक ने एसडीएम को लिखा था पत्र: पूर्व में कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने पत्र के माध्यम से एसडीएम को बताया था कि न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी पैच सी, अलकुसा के चारों तरफ काली बस्ती, न्यू दिल्ली बस्ती, राजपूत बस्ती, घनसाडीह, समेत अन्य छोटी बस्तियों के लोग कोयला चोरी करने को लेकर माइंस में चले जाते हैं. जिससे सुरक्षा को देखते हुए उत्खनन कार्यों में रोक लगाने की नौबत आ जाती है.
धरना प्रदर्शन पर रोक: पत्र के माध्यम से जीएम ने प्रशासन को अवगत कराया था कि माइंस में घुसने के कारण अक्सर दुर्घटना की आशंक बनी रहती है. इससे विधि व्यवस्था की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है. उन्होंने निषेधाज्ञा लगाने की अपील की थी. इस दौरान अब कोई भी धरना प्रदर्शन, रैली, सभा, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का उपयोग नहीं कर सकता है.