धनबादः जिले के सरायढेला थाना अंतर्गत हीरक रोड के ठीक बगल सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले भू-माफियाओं के मंसूबे को SDM ने छापेमारी कर मंगलवार को नाकाम कर दिया. अचानक हुई छापेमारी से जमीन पर काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए. लेकिन जेसीबी और अन्य वाहन ऑपरेट कर रहे लोग पुलिस प्रशासन के हत्थे चढ़ गए. वहीं लगभग आधा दर्जन लोगों को मौके पर हिरासत में लिया गया है. साथ ही मशीनें भी जब्त हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची के तीन मार्गों का पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयन, स्मार्ट सिटी CEO ने दी हरी झंडी
एक जमीन को कई बार बेचते हैं भू-माफिया
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोगों से जीएम लैंड पर काम कराया जा रहा है. जिसका रकबा लगभग 17 एकड़ है, जिसके बाद छापेमारी की गई है. कुछ लोग भाग खड़े हुए हैं. लेकिन अन्य लोग हिरासत में लिए गए हैं. ऐसे भू-माफियाओं के चक्कर में पड़कर एक जमीन को कई बार लोग जमीन खरीदते हैं और बाद में म्यूटेशन नहीं होने पर सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन माफियाओं के चलते आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.