धनबादः जिला में सिंदरी खाद कारखाना के बंद पड़े अस्पताल को दोबारा खोलने की कवायद की जा रही है. इसको लेकर डीसी उमाशंकर के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने इस 205 बेड वाले बंद पड़े अस्पताल का निरीक्षण किया. एसडीएम के साथ-साथ एफसीआई, हर्ल और एसीसी सिंदरी और के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान एसडीएम साथ थे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर मंथन, लक्ष्य से पिछड़े काम में तेजी लाने पर चर्चा
निरीक्षण के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग की रिपेयरिंग के लिए करीब 3 महीने का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए इस अस्पताल की बिल्डिंग का इस्तेमाल तत्काल संभव नहीं है. लेकिन निकट भविष्य में यहां की आम जनता के लिए मेडिकल संबंधी जरूरतों को पूरा करने में इस अस्पताल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि डीसी को अस्पताल की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. वहीं हर्ल के जीएम सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि एफसीआई, हर्ल और एसीसी सिंदरी प्रबंधन की ओर से बंद अस्पताल के पुनरूद्धार का प्रस्ताव डीसी को सौंपा गया था. इसी संबंध में डीसी ने अस्पताल निरीक्षण का निर्देश दिया था. अब रिपोर्ट के आधार पर ही अस्पताल का भविष्य तय होगा.