ETV Bharat / state

मसानजोर डैम के किनारे इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा- पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा - ECO COTTAGE RESORT IN MASSANJORE

दुमका के मसानजोर डैम के किनारे बने इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Eco Cottage Resort in Massanjore
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 7:49 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार दुमका के मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम के किनारे सात करोड़ की लागत से लकड़ी से निर्मित इको कॉटेज रिजॉर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतर जा रहा है. उसी की एक कड़ी है यह कॉटेज. इसका निर्माण वन विभाग के द्वारा किया गया है. इसके निर्माण में लगभग 02 वर्ष लगे.

इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन (Etv Bharat)



दो दिवसीय दौरे पर सीएम पहुंचे दुमका

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में दुमका पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वे सड़क मार्ग से मसानजोर पहुंचे. यहां उन्होंने वन विभाग द्वारा बनाए गए इको कॉटेज का उद्घाटन किया. सीएम के साथ दुमका सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक लुईस मरांडी भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मसानजोर डैम के किनारे बने इस कॉटेज को आज जनता को सुपुर्द किया. निश्चित रूप से मयूराक्षी नदी के तट पर बने इस कॉटेज को काफी आकर्षक तरीके से बनाया गया है, जो यहां पर्यटन को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में कई काम कर रही है.

Eco Cottage Resort in Massanjore
इको कॉटेज रिजॉर्ट के सामने सीएम हेमंत सोरेन के साथ अन्य (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पर्यटन के साथ पर्यावरण का विशेष ख्याल रखने के लिए इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यहां इको फ्रेंडली रिजॉर्ट बनाया गया है. यहां हम आपको बता दें कि इको फ्रेंडली रिसॉर्ट में 25 कॉटेज हैं, जिनमें 10 प्रीमियम और 15 डीलक्स शामिल हैं. यहां कैफेटेरिया के साथ जिम और पार्किंग की व्यवस्था है. पर्यटक यहां स्पीड बोटिंग का भी पूरा लुत्फ उठा सकेंगे. इसके साथ उन्होंने समस्त राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दीं.

Eco Cottage Resort in Massanjore
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)



गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडोत्तोलन

झारखंड के मुख्यमंत्री वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार राज्य की उप राजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें:

मसानजोर डैम को विकसित करने की कवायद, अब पूरे साल पर्यटक सुंदरता का उठा पाएंगे लुत्फ

अब पतरातू डैम में एसी क्रूज का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक, जानिए क्या है किराया और खासियत

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार दुमका के मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम के किनारे सात करोड़ की लागत से लकड़ी से निर्मित इको कॉटेज रिजॉर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतर जा रहा है. उसी की एक कड़ी है यह कॉटेज. इसका निर्माण वन विभाग के द्वारा किया गया है. इसके निर्माण में लगभग 02 वर्ष लगे.

इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन (Etv Bharat)



दो दिवसीय दौरे पर सीएम पहुंचे दुमका

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में दुमका पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वे सड़क मार्ग से मसानजोर पहुंचे. यहां उन्होंने वन विभाग द्वारा बनाए गए इको कॉटेज का उद्घाटन किया. सीएम के साथ दुमका सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक लुईस मरांडी भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मसानजोर डैम के किनारे बने इस कॉटेज को आज जनता को सुपुर्द किया. निश्चित रूप से मयूराक्षी नदी के तट पर बने इस कॉटेज को काफी आकर्षक तरीके से बनाया गया है, जो यहां पर्यटन को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में कई काम कर रही है.

Eco Cottage Resort in Massanjore
इको कॉटेज रिजॉर्ट के सामने सीएम हेमंत सोरेन के साथ अन्य (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पर्यटन के साथ पर्यावरण का विशेष ख्याल रखने के लिए इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यहां इको फ्रेंडली रिजॉर्ट बनाया गया है. यहां हम आपको बता दें कि इको फ्रेंडली रिसॉर्ट में 25 कॉटेज हैं, जिनमें 10 प्रीमियम और 15 डीलक्स शामिल हैं. यहां कैफेटेरिया के साथ जिम और पार्किंग की व्यवस्था है. पर्यटक यहां स्पीड बोटिंग का भी पूरा लुत्फ उठा सकेंगे. इसके साथ उन्होंने समस्त राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दीं.

Eco Cottage Resort in Massanjore
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)



गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडोत्तोलन

झारखंड के मुख्यमंत्री वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार राज्य की उप राजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें:

मसानजोर डैम को विकसित करने की कवायद, अब पूरे साल पर्यटक सुंदरता का उठा पाएंगे लुत्फ

अब पतरातू डैम में एसी क्रूज का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक, जानिए क्या है किराया और खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.