धनबादः जिले के बलियापुर कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान अगले साल की कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य वैज्ञानिक प्रॉफेसर डॉ राकेश कुमार मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो के चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, गणतंत्र दिवस के मौके पर होंगे सम्मानित
डॉ. राकेश ने कहा कि चल रहे कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ 2021-22 में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई है. पिछले साल किए गए कार्यों से वह काफी संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि बलियापुर कृषि विज्ञान केंद्र खेती के साथ मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. बैठक में गिरिडीह कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. देवकांत प्रसाद, नाबार्ड के डीडीएम रवि कुमार लोहानी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजीव कुमार, रमन कुमार श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे.