धनबादः कोरोना ने मानव जीवन पर गहरा असर डाला है. कोरोना संक्रमण के बाद से लोगों के लाइफ स्टाइल में बड़ा परिवर्तन हुआ है. यूं कहें कि अपने दैनिक कार्य में लोग हर उस चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बीमारियों से सुरक्षित रह सकें. लोग आधुनिकता की चकाचौंध में भी नहीं पड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ दिख रहा है धनबाद में, जहां लोग भीषण गर्मी में पानी को ठंडा रखने के लिए देसी फ्रिज को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. डिमांड बढ़ने से कुम्हार काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: BIT सिंदरी के छात्रों ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान
धनबाद में हर चौक चौराहों पर मिट्टी से बने सामानों की खूब बिक्री हो रही है. मिट्टी से बने सामानों की कई वेरायटी हैं, घड़ा, सुराही, कैप युक्त बोतल की डिमांड काफी है. सुराही खरीद रही महिला का कहना है कि आधुनिकता के दौर में महंगे फ्रिज महज एक फैशन के सिवाय कुछ नहीं है. फ्रिज में रखे सामान स्वास्थ्य के लिए उतने लाभदायक नहीं होते हैं.
कोरोना संक्रमण काल से ही फ्रिज का पानी छोड़ कर लोग सुराही का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले लोग मटका का पानी इस्तेमाल करते थे तो बिल्कुल स्वस्थ रहते थे. लोगों ने कहा कि शहर में रहकर मिट्टी से हम बहुत दूर हो गए हैं. शहर में मिट्टी कहां देखने को मिलता है. मिट्टी से बने सामानों के इस्तेमाल से हम मिट्टी से भी जुड़े रहते हैं. वहीं घड़े की खरीदारी कर रहे गुलजार ने कहा कि फ्रिज का पानी गला को काफी नुकसान पहुंचाता है.
वहीं मिट्टी के सामान बेचने वाले कुम्हार ने कहा कि गर्मी के दिनों में अच्छी बिक्री हो जाती है. 70 रुपये से लेकिन 300 रुपये तक के सामान उपलब्ध हैं. गर्मी के दिनों में मिट्टी के सामानों की बिक्री बढ़ जाने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.