धनबाद: कोयलांचल धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad) में बीते मंगलवार को सहिया उर्मिला देवी के साथ हुए दुर्व्यवहार के तीन दिन बाद भी आरोपी महिला डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसे लेकर सहियाओं में भारी आक्रोश है. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में नाराज सहियाओं ने एसएनएमएमसीएच ओपीडी के मुख्य गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में सहिया के साथ बदसलूकी, सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव
आरोपी डॉक्टर मांगे माफी और उसपर कार्रवाई की मांग: इससे पहले सहिया के साथ बदसलूकी को लेकर सहियाओं ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएस कार्यालय का घेराव किया था. उसके बावजूद डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब सहियाओं ने अस्पताल के ओपीडी के मुख्य गेट को जाम किया है. सभी सहियाएं आरोपी डॉक्टर की ओर से माफी मांगने और उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने की मांग कर रहें हैं. बड़ी संख्या में सहियाएं एसएनएमएमसीएचए ओपीडी के मुख्य गेट पर बैठी हुई हैं. जिस कारण ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मरीजों को दूसरे रास्ते से ओपीडी तक पहुंचाया जा रहा है.